ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने ट्रेविस हेड और पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. पेन ने बताया कि लैंगर की वजह से ही हेड उनकी कोचिंग में रन नहीं बना पाए. पेन ने कहा कि लैंगर चाहते थे कि हेड अपनी डिफेंस पर कम करें लेकिन बैटर यहां आजाद होकर अपने शॉट्स खेलना चाहता था. ऐसे में यही कारण था कि हेड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.
दोनों ही राय नहीं मिलती थी: लैंगर
बता दें कि जस्टिन लैंगर जिन्होंने सैंडपेपर गेट स्कैंडल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का चार्ज लिया था उन्होंने एशेज 2021- 22 जीतने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान ये रिपोर्ट्स आई थी कि कोच और खिलाड़ियों के बीच तकरार हो गया था. इसके बाद साल 2022 की शुरुआत में हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया. टेस्ट टीम बनाने में भी हेड का अहम रोल रहा क्योंकि पैट कमिंस ने उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट मिला था. इसके अलावा हेड कोच एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड ने भी उनके गेम को निखारने में अहम रोल निभाया था.
पेन ने बताया कि लेफ्ट हैंडेड बैटर और लैंगर के बीच चीजें ठीक नहीं थीं. और दोनों की राय अलग थी. इसी के चलते उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा. पेन ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि दोनों को जब इस बात का पता चलेगा तो किसी को कई दिक्कत होगी. लेकिन मुझे ये तो पता है कि लैंगर की राय हेड को लेकर अलग थी.
पेन ने ये भी बताया कि लैंगर चाहते थे कि हेड अलग तरीके से खेले. ऐसे में हेड ने कोशिश भी की और कोच को प्रभावित भी किया लेकिन अंत में कुछ भी उनके पाले में नहीं गया. बता दें कि ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ बीजीटी में शतक ठोका था और ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. इस बैटर ने 29 टेस्ट में 2012 रन ठोके हैं. वहीं साल 2022 की शुरुआत में उनकी औसत 43.73 की थी जिसमें 5 शतक शामिल हैं. पेन ने आगे बताया कि हेड की असली ताकत उनका आक्रामक क्रिकेट खेलना है. इसी के चलते वो मैच विनर हैं. लेकिन आप इससे ये गारंटी नहीं ले सकते कि आप हर मैच में रन बनाएंगे. कई बार आप फेल भी होंगे.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली की बल्लेबाजी में सबसे बड़ी कमी क्या है, हरभजन सिंह ने खोला राज, कहा- वो नेट्स में...