ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को आउट करने के बाद किए गए अनोखे सेलिब्रेशन का खोला राज, विवाद के बीच बोले- मैंने सोचा था कि...

ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को आउट करने के बाद किए गए अनोखे सेलिब्रेशन का खोला राज, विवाद के बीच बोले- मैंने सोचा था कि...
ट्रेविस हेड और ऋषभ पंत

Highlights:

ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में आउट करने पर खास जश्न मनाया था.

ट्रेविस हेड के जश्न पर भारत के कई लोगों ने आपत्ति जताई थी.

ट्रेविस हेड ने कहा कि उनका सेलिब्रेशन फिंगर ऑन द आइस है.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के ऋषभ पंत को आउट करने के बाद मनाए गए जश्न पर काफी हल्ला मचा है. कई लोगों ने इस गलत और अश्लील बताया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद बताया था कि हेड ने ऐसा क्यों किया था. अब ट्रेविस हेड ने खुद ही बता दिया कि उनके जश्न का क्या मतलब था और उन्होंने क्यों ऐसा किया था. उन्होंने कहा कि यह ‘फिंगर ऑन द आइस’ (बर्फ पर अंगुली) का संकेत है और यह इशारा उन्होंने पहली बार श्रीलंका दौरे के दौरान दिखाया था.

हेड ने मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन पंत को आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया था. पंत ने पुल शॉट खेलने के प्रयास में लॉन्ग ऑन पर कैच थमाया. इसके बाद हेड ने अपने बाएं हाथ की अंगुलियों को गोल किया और दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली को उसमें डुबाकर जश्न मनाया. पंत का विकेट के गिरने के बाद भारतीय पारी ढह गई और उसने 34 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट 184 रन से जीता और पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली.

ट्रेविस हेड ने सेलिब्रेशन पर क्या राज खोला

 

हेड ने मेलबर्न टेस्ट के बाद ‘ट्रिपल एम रेडियो’ से कहा, ‘फिंगर ऑन द आइस. मैंने इसकी शुरुआत श्रीलंका में की. मैं अपनी अंगुली बर्फ पर रखी और गेंदबाजी के लिए तैयार हुआ. मुझे गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं थी. मैंने सोचा था कि मुझे अगली बार गॉल में गेंदबाजी का मौका मिलेगा.’ 

पैट कमिंस ने हेड के जश्न पर क्या कहा था

 

वहीं कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड के जश्न के बारे में कहा था, ‘मैं इसे समझा सकता हूं. उसकी अंगुली इतनी गर्म है कि उसे इसे एक कप बर्फ में डालना पड़ा. यही बात है. यह आम तौर पर किया जाने वाला मजाक है. यह गाबा या कहीं और हुआ था जब उसे विकेट मिला और वह सीधे फ्रिज में गया, एक बाल्टी बर्फ ली, अपनी अंगुली डाली और लाइनो (नाथन लायन) के सामने चला गया...बस ऐसे ही (उसे) लगा कि यह बहुत मजेदार है.’

हेड के कमेंट पर हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा इस मैच को कई लोग देख रहे थे जिनमें बूढ़े, महिलाएं और बच्चे तक शामिल थे. ऐसे में उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.