ब्रिस्बेन में ड्रॉ के बाद ऑस्ट्रेलिया की चिंता हुई दुगुनी, ट्रेविस हेड गाबा टेस्ट में चोटिल, भारत की दूसरी पारी में नहीं की फील्डिंग, आगे खेलना मुश्किल!

ब्रिस्बेन में ड्रॉ के बाद ऑस्ट्रेलिया की चिंता हुई दुगुनी, ट्रेविस हेड गाबा टेस्ट में चोटिल, भारत की दूसरी पारी में नहीं की फील्डिंग, आगे खेलना मुश्किल!
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैं.

Highlights:

ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में दो शतक लगाए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ सीरीज में जॉश हेजलवुड की चोट से जूझ रही है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को ब्रिस्बेन टेस्ट में दोहरी निराशा झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने बारिश की मदद से इस मुकाबले को ड्रॉ कराते हुए सीरीज में बराबरी जारी रखी. इसके बाद तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के चोटिल होने की खबर सामने आई. इसने ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट के नई मुसीबत खड़ी कर दी. हेड इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साथ ही इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं. हेड ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. उनका मेलबर्न में होने वाले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे फिट हो जाएंगे. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया का अगला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इसमें अभी आठ दिन का वक्त है. हेड ने इस सीरीज में तीन टेस्ट में 81.80 की औसत से 409 रन अभी तक बनाए हैं. इनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे हैं. अर्धशतक के दौरान उन्होंने 89 रन की पारी खेली थी. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया है.

हेड को कब हुई इंजरी

 

हेड जब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे तब असहज दिख रहे हैं. उन्होंने जूझते हुए बल्लेबाजी की और 17 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए. उन्हें रन लेने में समस्या हो रही थी और कई बार वे ग्रोइन को संभालते हुए दिखे. जब वे खेल रहे थे तब फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री कर रहे ब्रेट ली ने सबसे पहले ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि चिंताजनक दृश्य दिखाई दे रहा है. इसके बाद रवि शास्त्री ने भी ऐसी ही बात कही. उन्होंने हेड की चोट को ऑस्ट्रेलिया के लिए तगड़ा झटका माना. यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बाद में भारत की दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरा. हालांकि 2.1 ओवर के खेल के बाद बारिश आ गई और आगे मुकाबला नहीं खेला जा सका.

हेड और कमिंस ने चोट पर क्या अपडेट दी

 

हेड ने हालांकि प्लेयर ऑफ दी मैच चुने जाने के बाद कहा फिटनेस के सवालों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि मेलबर्न में 26 दिसंबर से होने वाले चौथे टेस्ट तक वह फिट हो जाएंगे. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से मैं अभी बैटिंग कर रहा हूं उससे काफी खुश हूं. थोड़ा दर्द है लेकिन मैं ठीक हो जाऊंगा.' वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हेड की क्वाड में दिक्कत है लेकिन वह अगले टेस्ट तक ठीक हो जाएगा. उस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया पहले ही ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के बिना इस सीरीज में खेल रहा है. साथ ही तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भी ब्रिस्बेन में चोटिल हो गए. उन्हें काफ में दिक्कत है और मेलबर्न-सिडनी में उनका खेलना मुश्किल है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहेगा कि हेड भी बाहर हो जाएं.