'मैं रिकॉर्ड बनाने नहीं आया हूं, भारत को... ', बार-बार भारतीयों का दिल छलनी करने के सवाल पर क्‍या बोल गए ट्रेविस हेड?

'मैं रिकॉर्ड बनाने नहीं आया हूं, भारत को... ', बार-बार भारतीयों का दिल छलनी करने के सवाल पर क्‍या बोल गए ट्रेविस हेड?
गाबा टेस्‍ट, वर्ल्‍ड कप फाइनल और वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक के बाद ट्रेविस हेड

Highlights:

ट्रेविस हेड ने एडिलेड के बाद गाबा में भी शतक लगाया.

हेड टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए हैं

दो बार उन्‍होंने टीम इंडिया के हाथों से आईसीसी ट्रॉफी छीनी.

ट्रेविस हेड... वो नाम, जिसने ना जाने कितनी बार भारतीयों का दिल छलनी कर दिया. फिर चाहे वो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियन फाइनल हो, वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल हो या फिर एडिलेड में पिंक बॉल टेस्‍ट मैच. हेड जब भी भारत के खिलाफ उतरे, ज्‍यादातर समय उनके बल्‍ले ने आग ही उगली और उस आग ने भारतीय फैंस के सपनों को जला के रख दिया.

हेड ने भारत के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में 163 रन की पारी खेलकर ऑस्‍ट्रेलिया को खिताब दिला दिया था. इसके बाद वो वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में टीम इंडिया का सिरदर्द बने. उन्‍होंने फाइनल में 137 रन ठोककर टीम इंडिया की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. हेड की तूफानी पारी ने ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियन बनाया. भारत के खिलाफ हेड यही नही रुके. अब बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में वो भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं.

पर्थ टेस्‍ट में उन्‍होंने 89 रन बनाए. इसके बाद एडिलेड टेस्‍ट में 140 रन की पारी खेलकर ऑस्‍ट्रेलिया को जीत दिलाई. अब गाबा टेस्‍ट में उन्‍होंने 152 रन ठोक दिए. गाबा में शतक लगाने के बाद हेड से भारत के खिलाफ उनके दबदबे को लेकर सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में उनका कहना है कि भारतीय टीम मुश्किल टीम है. उन्‍हें टीम इंडिया से चुनौती मिलती है. हेड ने दूसरे दिन का खेल होने के बाद भारत के खिलाफ अपने दबदबे के सवाल पर कहा- 

हम उन्हें बहुत बार देखते हैं. वे बहुत चुनौतीपूर्ण हैं.

हेड का कहना है कि उन्‍हें लंबी पारियां खेलनाा पसंद है. वो लंबे समय तक बैटिंग करना चाहते हूं. उन्‍होंने कहा- 

अगर मैच में स्‍कोर बनाने का मौका मिलता है तो मैं रन बनाना चाहता हूं. मैं यहां रिकॉर्ड बनाने नहीं आया हूं, मैं टीम के लिए अच्छा खेलना चाहता हूं. मुझे टीम से प्यार है. मैं जो करता हूँ, उसे एन्‍जॉय करता हूं. मैं वही करने की कोशिश करता हूं, जिसकी टीम को जरूरत होती है.


ट्रेविस हेड ने गाबा में 115 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. भारत के खिलाफ उनकी पिछली छह पारियों में ये तीसरा शतक है. जबकि ये उनका 9वां टेस्‍ट शतक है. हेड की शानदार पारी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने दूसरे दिन स्‍टंप तक सात विकेट पर 405 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें:-