भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप फाइनल की उम्मीदें टूट गई है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदकर भारत- पाकिस्तान की टक्कर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब भारत और बांग्लादेश के बीच 8 दिसंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सात विकेट से पीट दिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश को 117 रन का टारगेट दिया था, जिसे बांग्लादेश ने 167 गेंद पहले तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बांग्लादेश की शानदार जीत के हीरो इकबाल हुसैन इमोन रहे, जिन्होंने 24 रन पर चार विकेट लिए.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और इसका ये फैसला सही भी साबित हुआ. बांग्लादेश अटैक ने पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप को तहस नहस करके रख दिया और पूरी टीम को 37 ओवर में 116 रन पर समेट के रख दिया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 32 रन फरहान यूसुफ ने बनाए. उनके अलावा मोहम्मद रियाज़ुल्लाह ने 28 रन बनाए. साद बैग की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम के चार बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इकबाल ने चार, मारुफ ने दो विकेट लिए. जबकि अल फहाद और देवाशीष देबा दोनों को एक- एक सफलता मिली.
टीम को जीत दिलाने तक टिके रहे कप्तान
117 रन के जवाब में उतरी बांग्लदेशी टीम की शुरुआत काफी खराब रही. बांग्लादेश को पहला झटका सातवें ओवर की पहली गेंद पर कलाम के रूप में लगा. अली रजा ने उनका शिकार किया. वो 14 गेंदों पर डक हुए. इसके बाद 28 रन के स्कोर पर जवाद अबरार के रूप में दूसरा झटका लगा. अब्दुल सुभान ने उन्हें उस्मान खान के हाथों 17 रन पर आउट किया. दोनों ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान अजीजुल हकीम ने मोहम्मद शाहिब के साथ मिलकर पारी को संभाला.
शाहिब 26 रन बनाकर नावेद अहमद खान के हाथों आउट हुए. वो जब पवेलियन लौटे, तब तक बांग्लादेश की टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी. कप्तान हकीम एक छोर पर टीम को जीत दिलाने पर टिके रहे. वो 61 रन पर नॉटआउट रहे. उनके बल्ले ने विनिंग चौका निकला.
ये भी पढ़ें
- IND vs AUS: एडिलेड में बीच मैच बत्ती गुल, अंधेरे में डूबा स्टेडियम, दो मिनट में दो बार लाइट ने दिया धोखा तो हर्षित राणा का चढ़ गया पारा, Video
- 'उसे कुछ नहीं पता', विराट कोहली ने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को चिढ़ाया, सिराज की गेंद पर लिए मजे
- IND-AUS Adelaide Test: मिचेल स्टार्क करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस से टीम इंडिया को तबाह कर भी नहीं भूले पहले टेस्ट की हार, बोले- इन लोगों ने...