IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह को दिया ओपन चैलेंज, कहा - उसके खिलाफ मैं रन बनाऊंगा और...

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह को दिया ओपन चैलेंज, कहा - उसके खिलाफ मैं रन बनाऊंगा और...
उस्मान ख्वाजा और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह को दिया चैलेंज

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सभी खिलाड़ी कमरकस तैयारी में जुटे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार जहां डेविड वॉर्नर नहीं होंगे तो पारी की शुरुआत करने की बड़ी जिम्मेदारी बतौर सीनियर खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा निभाते नजर आएंगे. उस्मान ख्वाजा ने पर्थ में 22 नवंबर से होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ओपन चैलेंज दिया और बड़ी बात कही. ख्वाजा ने माना कि वो ये नहीं सोच रहे हैं कि बुमराह उनको कैसे आउट करेंगे. बल्कि वह बुमराह के खिलाफी मैदान में किस-किस दिशा में रन बना सकते हैं. उस पर फोकस कर रहे हैं. 


जसप्रीत बुमराह को ख्वाजा ने दिया चैलेंज 

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा अभी तक अपने करियर में जसप्रीत बुमराह की 155 गेंदों का सामना कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने 43 रन बनाए हैं और एक भी बार बुमराह को अपना विकेट नहीं दिया है. इस तरह बुमराह के खिलाफ प्लान को लेकर उस्मान ख्वाजा ने फौक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा, 

पहली बात तो मैं सिर्फ जसप्रीत बुमराह के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं इस बारे में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं कि वह मुझे कैसे आउट करेगा. बल्कि मैं उसके खिलाफ रन बनाने के लिए कहां-कहां शॉट्स खेल सकता हूं. इस पर काम कर रहा हूं. सभी बल्लेबाज यही करते हैं कि अगर तुम चूके तो मैं रन बनाऊंगा. वह अच्छी तेज गेंदबाजी करता है और मैं उसका सम्मान करता हूं. 


वहीं बुमराह के एक्शन को लेकर उस्मान ख्वाजा ने आगे कहा, 

जब आप पहली बार उसका सामना करते हैं तो ये सिर्फ उनका एक्शन होता है जो बाकियों से उनको अलग बनाता है. उनका रिलीज पॉइंट बाकी तेज गेंदबाजो के मुकाबले पॉपिंग क्रीज से थोड़ा दूर होता है. उनके सामने ऐसा लगता है कि वह अपने पैर को थोड़ा आगे की ओर खींचकर गेंद को बाहर धकेलते हैं.

उस्मान ख्वाजा हुए शमी के कायल 


उस्मान ख्वाजा ने अंत में सिर्फ बुमराह ही नहीं बल्कि सिराज और शमी के बारे में कहा, 

IPL 2025 Auction से पहले 4 बल्लेबाजों ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, एक निकला RCB का धुरंधर, जानिए किस पर लगेगी करोड़ों की बोली ?