भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अज्ञात चोट को लेकर स्कैन कराए हैं. उन्होंने पर्थ में यह स्कैन कराए जो 22 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले हुए हैं. विराट कोहली की चोट को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा है कि भारतीय बल्लेबाज 14 नवंबर को स्कैन कराने के लिए गया था. उसने एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है. हालांकि कोहली पिछले दो दिन से भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा थे. वे 15 नवंबर को मैच सिम्युलेशन में भी शामिल हुए.
कोहली के स्कैन कराने की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब भारतीय टीम पहला टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेलने जा रही है. वे निजी वजहों से पहले टेस्ट से दूर रह सकते हैं. वहीं युवा बल्लेबाज सरफराज खान प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. उन्हें कोहनी पर चोट लगी थी. हालांकि बताया जा रहा है कि वे पूरी तरह से फिट हैं. टीम मैनेजमेंट ने उनके स्कैन नहीं कराए हैं. इस बीच 15 नवंबर को मैच सिम्युलेशन के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए. उन्हें भी कोहनी के पास गेंद लगी. इसके बाद खेल छोड़कर जाना पड़ा. वे यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने उतरे थे.
कोहली रनों की कमी से परेशान
विराट कोहली अभी बुरे दौरे से गुजर रहे हैं. साल 2024 में वे एक भी शतक नहीं लगा सके. इस साल 22.72 की मामूली औसत से उनके रन आए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक अर्धशतक उन्होंने लगाया था. लेकिन पुणे और मुंबई में खेले गए टेस्ट में वे बुरी तरह से एक्सपोज हुए थे. कीवी टीम के सामने छह में से चार पारियों में वे दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे.
36 साल के कोहली साल 2020 के आगाज से ही टेस्ट क्रिकेट में जूझ रहे हैं. इस दौरान 60 पारियों में वे 31.68 की औसत से रन बना पाए हैं. केवल दो बार वे इस अवधि में शतक लगा सके हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड अच्छा है जहां उन्होंने छह शतक लगाते हुए 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. वे अभी पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं.
- IND vs AUS: 'ऑस्ट्रेलिया, हम आ चुके हैं', टीम इंडिया की तूफानी प्रैक्टिस का वीडियो आया सामने, हर्षित को कोहली से मिली शाबाशी, पंत को बुमराह ने किया तंग
- IND vs AUS टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया को लेकर विवाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस बात का बनाया बतंगड़, भारत की तरफ से मिला ऐसा जवाब