भारतीय दिग्‍गज ने संन्‍यास से पहले विराट कोहली को लगाया गले? गाबा के आखिरी दिन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से आया हैरान करने वाला Video

भारतीय दिग्‍गज ने संन्‍यास से पहले विराट कोहली को लगाया गले? गाबा के आखिरी दिन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से आया हैरान करने वाला Video
विराट कोहली

Highlights:

गाबा टेस्‍ट बारिश से प्रभावित रहा.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में गाबा  में आमने सामने है. पांच मैचों की सीरीज का तीसर मुकाबला बारिश से प्रभातिव रहा. पांचवें और आखिरी दिन भी बारिश के कारण टीम इंडिया को 275 रन का टारगेट मिलने के बाद खेल रुक गया. जिसने भारतीय प्‍लेयर्स  को काफी निराश किया. बारिश रुकने का इंतजार कर रही टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से एक हैरान वाला वीडियो सामने आया है. जिसके बाद से ऐसी चर्चा होने लगी है कि टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी गाबा टेस्‍ट के बाद संन्‍यास का ऐलान करने वाला है.

ड्रेसिंग रूम में भी माहौल काफी भावुक है. विराट कोहली ने जैसे ही स्‍टार खिलाड़ी  को गले लगाया, उसके बाद से संन्‍सास  की अटकलें तेज होने लगी.  बारिश ब्रेक के दौरान विराट कोहली आर अश्विन के साथ काफी लंबी बातचीत करते हुए नजर आए. इस बीच कोहली ने अश्विन को गले लगाया. भारतीय स्‍टार गेंदबाज की आंखों में आंसू भी आ गए थे. वो काफी इमोशनल नजर आए.

कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट से अश्विन को बाहर कर दिया था. उनकी जगह रविंद्र जडेजा को एकमात्र स्पिनर चुना गया था. 38 साल अश्विन ने दौरे पर सिर्फ एक टेस्ट खेला. एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट में उन्होंने 22 और 7 रन बनाए। गेंद से उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया था. 

खबर अपडेट हो रही है..