विराट कोहली को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गया सुपरस्टार बल्लेबाज, अब खुला राज

विराट कोहली को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गया सुपरस्टार बल्लेबाज, अब खुला राज
विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली को सिडनी टेस्‍ट के दौरान लगी थी चोट

कोहली की गर्दन में चोट की खबर

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद चोट का खुला राज

विराट कोहली को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी खबर आई है. टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. 20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी, जिसमें अब सिर्फ एक महीने  का ही वक्‍त बचा है. इससे पहले कोहली को लेकर टेंशन बढ़ाने वाली खबर आई है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान कोहली चोटिल हो गए थे. ऑस्‍ट्रेलिया से लौटने के बाद उनकी चोट को लेकर राज खुला.

सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट के दौरान कोहली चोटिल हो गए थे. उनकी गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद टीम इंडिया के फिजियो ने उनका इलाज किया. ऐसी खबरें थीं कि कोहली गर्दन की चोट के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हो सकते हैं.दिल्ली 23 से 26 जनवरी तक राजकोट में सौराष्ट्र का सामना करेगी. पीटीआई के अनुसार- 

कोहली को सिडनी में गर्दन में चोट लगी थी और भारतीय टीम के फिजियो ने वहीं उनका इलाज किया था. 

वहीं टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार एक सोर्स का कहना है कि कोहली की गर्दन में मोच आ गई थी और इसके लिए उन्हें इंजेक्शन भी लेना पड़ा था.ऐसी संभावना है कि वह बचे हुए दो रणजी ट्रॉफी मैचों में से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे और अगर डीडीसीए के चयनकर्ताओं को अपडेट दिया जाता है तो तस्वीर साफ हो सकती है. 

हालांकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अधिकारी ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि कोहली की ओर से गर्दन में चोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऑस्‍ट्रेलिया के लंबे दौरे से लौटने के बाद कोहली मुंबई में परिवार के साथ कवालिटी समय बिता रहे हैं. 

2012 में खेले थे पिछला रणजी मैच 

विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी के मैच खेले हुए एक दशक से अधिक का समय हो गया है. वो पिछली बार  साल 2012 में रणजी ट्रॉफी का मैच खेलते हुए नजर आए थे. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म के बाद कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्‍हें घरेलू क्रिकेट खेलने की भी सलाह मिलने लगी थी. इस बीच बीसीसीआई ने नियम  लागू किया कि कॉन्‍ट्रेक्‍ट प्‍लेयर्स को  खाली समय में घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने भी घरेलू क्रिकेट की बात कही थी, जिसके बाद से ही कोहली के भी घरेलू क्रिकेट खेलने की चर्चा होने लगी थी. 

ये भी पढ़ें :- 

5 किलो दाल-चावल, टूथपेस्‍ट, चप्‍पल..., वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनवर्सरी पर MCA ने तोहफे में क्या-क्‍या दिया? सुनील गावस्‍कर समेत कई दिग्‍गज को भी किया सम्‍मानित

मनु भाकर-डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को मिला देश को सबसे बड़ा खेल सम्‍मान राष्‍ट्रपति ने किया खेल रत्‍न से सम्‍मानित, Video

'मुझे बताएं कि कितने कप्तान...', रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे युवराज सिंह, गौतम गंभीर को लेकर भी दिया बड़ा बयान