विराट कोहली को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी खबर आई है. टीम इंडिया को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. 20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी, जिसमें अब सिर्फ एक महीने का ही वक्त बचा है. इससे पहले कोहली को लेकर टेंशन बढ़ाने वाली खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोहली चोटिल हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उनकी चोट को लेकर राज खुला.
सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान कोहली चोटिल हो गए थे. उनकी गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद टीम इंडिया के फिजियो ने उनका इलाज किया. ऐसी खबरें थीं कि कोहली गर्दन की चोट के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हो सकते हैं.दिल्ली 23 से 26 जनवरी तक राजकोट में सौराष्ट्र का सामना करेगी. पीटीआई के अनुसार-
कोहली को सिडनी में गर्दन में चोट लगी थी और भारतीय टीम के फिजियो ने वहीं उनका इलाज किया था.
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक सोर्स का कहना है कि कोहली की गर्दन में मोच आ गई थी और इसके लिए उन्हें इंजेक्शन भी लेना पड़ा था.ऐसी संभावना है कि वह बचे हुए दो रणजी ट्रॉफी मैचों में से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे और अगर डीडीसीए के चयनकर्ताओं को अपडेट दिया जाता है तो तस्वीर साफ हो सकती है.
हालांकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अधिकारी ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि कोहली की ओर से गर्दन में चोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे से लौटने के बाद कोहली मुंबई में परिवार के साथ कवालिटी समय बिता रहे हैं.