IND vs AUS : विराट कोहली को पर्थ टेस्ट मैच में आउट करने के लिए चिंतित नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, कहा - अब उनकी टीम में...

IND vs AUS : विराट कोहली को पर्थ टेस्ट मैच में आउट करने के लिए चिंतित नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, कहा - अब उनकी टीम में...
विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट

IND vs AUS : भारत में खामोश रहा था कोहली का बल्ला

IND vs AUS : विराट कोहली को फॉर्म पर सबकी निगाहें

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर यानि शुक्रवार से होने वाला है. पर्थ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बीते 10 दिनों से जमकर तैयारी कर रहे हैं. इस बीच सभी फैंस की नजरें जहां विराट खली के बल्ले पर टिकी हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अब उनको आउट करने को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि अब टीम इंडिया में और भी खिलाड़ी हैं जो काफी इम्पैक्ट डाल सकते हैं.


जोश हेजलवुड ने कोहली पर क्या कहा ?

पर्थ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के बाद प्रेस कांफ्रेंस में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को लेकर कहा, 


मेरव फोकस सिर्फ विराट कोहली नहीं बल्कि उनकी टीम के सभी बल्लेबाजों पर है. कोहली अतीत में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं. उनका विकेट काफी अहम होगा लेकिन उनकी टीम में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी उनकी ही जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी हैं. जो मैच में बराबर इम्पैक्ट डाल सकते हैं. 


घर में नहीं चला था कोहली का बल्ला 


विराट कोहली की बात करें तो उनका बल्ला काफी खामोश चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घर में कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में कोहली सिर्फ एक बार ही फिफ्टी जड़ सके थे. यही कारण है कि अब हर कोई विराट कोहली के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फॉर्म में आने की चर्चा कर रहा है. 

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन 


विराट कोहली की बात करें तो अभी तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनका बल्ला जमकर गरजा है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 54 के करीब औसत से रन बनाए हैं. जिमसें छह शतक भी शामिल हैं. कोहली इन दिनों पर्थ के मैदान में जमकर बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं और भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : भारत के कौन से दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सीरीज में बनेंगे सिरदर्द ? रवि शास्त्री ने नाम लेते हुए कहा - दो दोहरे शतक ठोकने वाला...

पैट कमिंस ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया ऐसा बयान, फैंस के साथ नाराज हो सकते हैं भारतीय खिलाड़ी, ये है पूरा मामला

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या 6 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लेंगे हिस्सा, भाई क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में इस टीम के लिए दिखाएंगे जलवा