कोहली अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं, उन्होंने खुद को...एक ही अंदाज में बार- बार आउट होने वाले विराट पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा

कोहली अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं, उन्होंने खुद को...एक ही अंदाज में बार- बार आउट होने वाले विराट पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली फिर ऑफ स्टम्प की गेंद पर आउट हुए

कोहली को कमेंट्री के दौरान जेम्स ब्रेशॉ ने ट्रोल किया

जेम्स ने कहा कि वो निकिंग मशीन बन चुके हैं

विराट कोहली ने एक बार फिर फैंस को निराश किया और बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए. मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत का टॉप ऑर्डर फिर बिखर गया. इस बीच जिस एक बल्लेबाज से हर फैन को उम्मीद थी वो फिर वैसे ही आउट हुआ जैसे पिछले मैचों से आउट होता आ रहा है. हम यहां विराट कोहली की बात कर रहे हैं. विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टम्प की गेंद पर आउट हो गए. कोहली को स्टार्क ने आउट किया जबकि उनका कैच उस्मान ख्वाजा ने पकड़ा. 

विराट ने 29 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 5 रन बनाए. बता दें कि 5वीं बार ऐसा हुआ जब कोहली विकेट के पीछे कैच आउट हुए. कोहली ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन इस दौरान भी वो ऑफ स्टम्प की गेंद पर अपना कैच दे बैठे थे. इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और मीडिया पर्सनैलिटी जेम्स ब्रेशॉ ने कोहली को निकिंग मशीन बताया है.

विराट कोहली जब आउट हुए तब कमेंट्री कर रहे जेम्स ने कहा कि, विराट कोहली आउट हो चुके हैं. वो फिर ऑफ स्टम्प पर आउट हुए हैं. ख्वाजा ने उनका कैच लिया है और इस तरह तीसरा विकेट गिरा. वो अब निकिंग मशीन बन चुके हैं.

विराट कोहली के लिए बेहद खराब साल 


बता दें कि विराट कोहली के लिए साल 2024 अब तक बेहद खराब रहा है. विराट ने इस साल खेले गए 19 पारी में 24.52 की औसत के साथ कुल 417 रन बनाए हैं. डेब्यू के बाद न्यूनतम 10 टेस्ट में उनका ये सबसे खराब प्रदर्शन है. साल 2011 में विराट ने डेब्यू किया था और 5 टेस्ट में 202 रन नबाए हैं. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने 8 टेस्ट में 612 रन ठोके. इसके बाद साल 2022 में 6 टेस्ट में 265 रन और फिर साल 2020 में 3 मैच में 116 रन. लेकिन साल 2024 इस खिलाड़ी के लिए भुलाने वाला रहा.

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: ऋषभ पंत को जाल में फंसाकर ट्रेविस हेड ने किया आउट, फिर जश्न का ऐसा इशारा किया जिसे देख हर किसी ने माथा पकड़ लिया, VIDEO

'किंग मर चुका है', विराट कोहली के आउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का विवादित बयान, कमेंट्री में कर दी सारी हदें पार, VIDEO