न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फेल होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में खुद को साबित करने के लिए बेताब हैं. दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से पहले टेस्ट की शुरुआत होगी जो पर्थ में होगी. इस बीच मैच से पहले इंट्रा स्क्वॉड के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ही हिस्सा लिया. ये मैच इंडिया और इंडिया ए के बीच खेला गया. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि विराट कोहली और ऋषभ पंत बुरी तरह संघर्ष करते दिखे. इस दौरान सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ही अर्धशतक ठोका.
जायसवाल और गायकवाड़ का अर्धशतक
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी जायसवाल ने सबसे पहले अर्धशतक ठोका. वो पेस और बाउंस के खिलाफ काफी सेट नजर आ रहे थे और 52 रन बनाने में कामयाब रहे. हालांकि एड्ज लगते ही वो दूसरी स्लिप में आउट हो गए. शुभमन गिल भी सेट नजर आ रहे थे और 43 रन बनाए.
गायकवाड़ ने भी किया कमाल
ऋतुराज गायकवाड़ ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी पारी में कुल 4 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने आर अश्विन को दो छक्के लगाए. वहीं नए गेंदबाज हर्षित राणा की गेंद पर भी उन्होंने हमला बोला. गायकवाड़ ने अच्छा स्कोर किया. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि उन्होंने अर्धशतक ठोका लेकिन उनका कुल स्कोर क्या था ये अब तक पता नहीं चल पाया है. इंट्रा स्क्वॉड मैच में किसी भी मीडिया को कवरेज की परमिशन नहीं दी गई है. गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में भी कमाल किया था. ऐसे में अब ये देखना होगा कि गिल के चोटिल और पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद क्या गौतम गंभीर उन्हें टीम के भीतर मौका देंगे.
दो बार आउट हुए पंत
ऋषभ पंत पर्थ टेस्ट से पहले बुरी तरह फ्लॉप रहे. वो मैच में कुल दो बार आउट हुए. उन्होंने 30 रन की पारी खेली और दोनों ही बार नीतिश रेड्डी ने उन्हें अपना शिकार बनाया.