IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर दूसरे दिन एक बड़ा संकट आन पड़ा. टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह अचानक पहले सेशन के बाद दूसरे सेशन में पहले ग्राउंड से बाहर गए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह जब स्टेडियम से बाहर जाने लगे तो उनका वीडियो सामने आया. जिससे भारतीय फैंस की चिंता बढ़ गई कि अब जसप्रीत बुमराह वापस गेंदबाजी करने आएंगे या नहीं और उनकी जगह मैदान में विराट कोहली कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह गए अस्पताल और कोहली बने कप्तान
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के बाद सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया. लेकिन जसप्रीत बुमराह सिर्फ 10 ओवर का ही स्पेल फेंक सके थे. तभी उनको कुछ समस्या हुई तो वह मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए. इसके थोड़ी देर बाद तक भी बुमराह वापस नहीं आए तो दूसरे सेशन के बीच वह सपोर्ट स्टाफ के साथ स्टेडियम से बाहर जाते नजर आए. जानकारी निकलकर सामने आई कि बुमराह को बैक की समस्या हुई है और उनको स्कैन के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है. लेकिन बुमराह के मामले में बीसीसीआई ने अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
विराट कोहली बने कप्तान
वहीं बुमराह के मैदान से बाहर जाने पर टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गई. जसप्रीत बुमराह जब तक मैदान में वापस नहीं आते तो सिडनी टेस्ट मैच में अब कोहली कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए नजर आएंगे. बुमराह सिर्फ 10 ओवर ही गेंदबाजी कर सके हैं और अगर वह सिडनी टेस्ट मैच में आगे गेंदबाजी नहीं करते हैं तो टीम इंडिया के लिए अंतिम टेस्ट मैच जीतना भी काफ टेढ़ी खीर साबित हो जाएगा. भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 137 रन पर 6 विकेट गिरा दिए थे.
ये भी पढ़ें :-