IND vs AUS : पर्थ के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है. इस बार हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री की टीम में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी नजर आए और वो अपने बेहतरीन एनालिसिस से उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ भी की. लेकिन एक समय ऐसा भी जब आया वसीम अकरम को गुस्सा आया और उन्होंने फैंस को लताड़ लगाई.
वसीम अकरम ने भारतीय फैंस से क्या कहा ?
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच की कमेंट्री हिंदी भाषा में भी हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम हिंदी में चेतेश्वर पुजारा, रवि शास्त्री, हनुमा विहारी के साथ कमेंट्री करते नजर आए. इस दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने हिंदी कमेंट्री पर निशाना साधा तो अकरम का गुस्सा बाहर आ गया.
वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान फैंस को कहा,
मैं सोशल मीडया देख रहा था और जो कहते हैं कि वो नहीं देखते, वो लोग झूठ बोलते हैं. मैंने एक कमेंट देखा कि फॉक्स क्रिकेट में कितनी सीरियस कमेंट्री हो रही है और हिंदी में ये क्या हो रहा है. भाई ये गेम हो रही है और आईसीयू की वार्ड नहीं है. इतना शौक है तो फौक्स कमेंट्री सुन लो और हिंदी की नहीं सुनो. थोड़ा बहुत आराम करना चाहिए जिंदगी में और परिस्थिति के मुताबिक़ थोडा रिलैक्स भी जिंदगी में करना चाहिए.
104 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया पर्थ के मैदान में टॉस जीतने के बाद पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में भारतीय तेज गेंदबाजों ने वापसी कराई और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ढेर कर दी. जिससे भारत ने मैच में 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. अब टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य देना चाहेगी. जिससे वह जीत हासिल कर सके.
ये भी पढ़ें :-