ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे थे. पहले चार टेस्ट में फेल रहने के बाद उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को मौका दिया था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में मार्श तीन बार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर आउट हुए थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का स्कोर 5, 4 और जीरो रन का रहा था. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया. उन्हें श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया. अब मिचेल मार्श ने खुलासा किया है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह के डरावने सपने आते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवार्ड्स में यह जानकारी दी.
मार्श से पूछा गया कि घर पर बुमराह का सामना करना पड़ा और अब बाकी खिलाड़ी श्रीलंका गए हैं और वहां रनों का अंबार लगा रहे हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने चुटीले अंदाज में कहा, 'देखिए मुझे जिस पिच पर खेलने की जरूरत थी वह गॉल (श्रीलंका) में थी. मेरा भतीजा टेड चार साल का है. हम लोग पिछले दिनों घर के पीछे खेल रहे थे और वह बुमराह के एक्शन के साथ बॉलिंग करने लगा. और इस तरह बुरा सपना जारी रहा.'
मार्श का जसप्रीत बुमराह के सामने कैसा है रिकॉर्ड
मार्श अभी तक बुमराह की गेंदों पर पांच बार आउट हुए हैं. तीन बार टेस्ट में ऐसा हुआ है. इस फॉर्मेट में मार्श का बुमराह के सामने 8.33 का औसत है. उन्होंने 76 गेंद खेली है और 25 रन बनाए हैं. वनडे में चार पारियों में दोनों का सामना हुआ है और दो बार मार्श आउट हुए. इस फॉर्मेट में बुमराह के सामने उनकी औसत 26.50 की है. उन्होंने भारतीय बॉलर की 44 गेंद खेली और 53 रन बनाए हैं.
मार्श ने इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा, यह शानदार रहा, 'वाकई में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती और जिस तरह से खिलाड़ियों ने मेरे बिना ही यह काम किया इसके लिए उन्हें पूरे 10 पॉइंट मिलते हैं. उन्होंने वाकई में अच्छा प्रदर्शन किया.'
ये भी पढ़ें
- Sanju Samson Injury Update: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन क्या चोट के कारण IPL 2025 से हो जाएंगे बाहर?
- गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में फूट पर उगल दी सारी सच्चाई, इंग्लैंड को हराकर कहा- इन खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ...
- अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया में जगह पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से कंपीटिशन पर दिया जवाब, बोले- हम तीनों लोग...
- रात में दुबई, सुबह में बांग्लादेश! ILT20 में नाइटराइडर्स हारे तो आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर BPL में हुए शामिल, 12 घंटे में खेलने लगे दूसरा मैच