भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत सबसे ज्यादा मेजबान खिलाड़ियों के निशाने पर रहे. उनका ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की गई. मिचेल मार्श ने उन्हें पंच किया तो ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर स्लेजिंग की. ऋषभ पंत बैटिंग में जल्दी ही उतर आए थे क्योंकि भारत ने तीन विकेट 16.2 ओवर में 32 रन पर गंवा दिए. इसके बाद उन पर पारी को संभालने का जिम्मा आ गया क्योंकि 73 रन तक छह बल्लेबाज आउट हो चुके थे. पंत का यह ऑस्ट्रेलिया में तीसरा टेस्ट दौरा है.
पंत 17वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे. कुछ देर बाद मिचेल मार्श उनके पास दौड़ते हुए आते हैं. तब पंत और ध्रुव जुरेल साथ में थे. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर तब उन्हें फिस्ट बंप करके चला जाता है जबकि पंत जुरेल के साथ बातचीत में व्यस्त होते हैं. शायद पंत को अंदाजा होता है कि ऐसा कुछ होने वाला है ऐसे में वह अपने हाथ को ऊपर उठाए रखते हैं.
इसके बाद लायन आईपीएल 2025 ऑक्शन को लेकर उनसे सवाल करते दिखाई देते हैं. जब पंत नॉन स्ट्राइक पर होते हैं तब लायन उनके पास आते हैं और पूछते हैं, 'आईपीएल ऑक्शन में किस टीम में जा रहे हो?' भारतीय खिलाड़ी जवाब देता है, 'पता नहीं.' इसके बाद वह हंस देते हैं.
पंत को मिला किस्मत का सहारा
पंत को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भरसक कोशिश की. उनके खिलाफ दो रिव्यू खराब रहे. पहले मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. इसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया. लेकिन पैट कमिंस ने रिव्यू लिया और इसमें सामने आया कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. इसके बाद कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच की अपील हुई. इस पर भी अंपायर ने मना किया. ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और यहां भी फैसला विपक्ष में गया. बाद में कमिंस उनका एक कैच भी टपका बैठे.
पंत नौ साल बाद आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा
पंत 2016 के बाद पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने जा रहे हैं. वे नौ साल से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. अब आगामी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. पंत को लेकर मेगा ऑक्शन में काफी उत्सुकता रहने वाली हैं. वे विस्फोटक बल्लेबाज के साथ ही कप्तानी की काबिलित भी रखते हैं. ऐसे में उन्हें लेने के लिए फ्रेंचाइज के बीच होड़ रहेगी. पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अभी कप्तान नहीं है.