रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से कब लेंगे संन्यास, लेजेंड्री बल्लेबाज ने दे दिया जवाब, कहा- उन दोनों की जरूरत...

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से कब लेंगे संन्यास, लेजेंड्री बल्लेबाज ने दे दिया जवाब, कहा- उन दोनों की जरूरत...
मैच के दौरान एक दूसरे संग बात करते विराट और रोहित

Highlights:

सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया

गावस्कर ने कहा कि सेलेक्टर्स पर निर्भर करेगा कि वो कब तक रोहित- विराट को टीम में रखते हैं

टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल सुर्खियों में हैं. दोनों ही बल्लेबाज बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में दोनों ही बल्लेबाजों ने इतना ज्यादा खराब प्रदर्शन किया कि अब दोनों को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह दी जा रही है. दोनों ने मिलकर 14 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 221 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने सीरीज 1-3 से गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया दौरा ही इकलौता ऐसा दौरा नहीं है जिसपर रोहित और विराट फ्लॉप हुए हैं. इससे पहले दोनों बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे.

रोहित- विराट को लेकर सेलेक्टर्स पर निर्भर करेगा सबकुछ

भारत के लिए अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का साइकिल खत्म हो चुका है क्योंकि टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई. टीम को अब आगे इंग्लैंड दौरे पर जाना है जिसकी शुरुआत जून से हो रही है. इस बीच ये सवाल उठ रहे हैं कि इस दौरे पर कौन- कौन जाएगा. इस बीच बैटिंग लेजेंड सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि सबकुछ सेलेक्टर्स पर निर्भर करता है कि वो कब तक रोहित और विराट को टेस्ट टीम में रखना चाहते हैं. 

पीटीआई से सुनील गावस्कर ने कहा कि, सेलेक्टर्स पर ये निर्भर करेगा कि वो कब तक विराट और रोहित को टीम के भीतर रखना चाहते हैं. भारत wtc फाइनल से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब इन सब चीजों पर जरूर बहस होगी. 

गावस्कर ने आगे कहा कि, पिछले 6 महीनों में सबकुछ साफ हो चुका है कि हमारी बल्लेबाजी नहीं चल रही. और यही कारण है कि हमारी टीम नहीं जीत पाई. ऐसे में इस साल के मध्य में टीम में बदलाव हो सकते हैं. wtc के नए साइकिल की शुरुआत होगी. ऐसे में देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को टीम के भीतर जगह मिलती है. गावस्कर ने ये भी साफ किया कि खिलाड़ियों को यहां डोमेस्टिक भी खेलने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने नीतीश रेड्डी की भी तारीफ की और कहा कि इस ऑलराउंडर का बैकअप करना जरूरी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित किया.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: केएल राहुल ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बड़ा फैसला, नहीं खेलेंगे यह टूर्नामेंट

'ऑस्‍ट्रेलिया में मिली हार स्‍वीकार, मगर न्‍यूजीलैंड के हाथों मिली हार स्‍वीकार नहीं', टीम इंडिया की हालत पर अब सामने आया भारतीय दिग्‍गज का दर्द