IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाना है. पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसान ने एक खिलाड़ी को बाहर करने की डिमांड रख दी है. ये खिलाड़ी कोई भारतीय नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं. जॉनसन का मानना है कि लाबुशेन को पिंक बॉल टेस्ट से बाहर करके उनकी जगह किसी अन्य युव खिलाड़ी को मौका देना चाहिए.
मिचेल जॉनसन ने क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने ‘नाइटली’ में अपने कॉलम में लिखा,
मार्नस लाबुशेन काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. एडिलेड टेस्ट मैच में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को उतारा जाना चाहिए. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि किसी को बलि का बकरा बना देना चाहिए.
लाबुशेन पर नहीं होगा देश के लिए खेलने का दबाव
मिचेल जॉनसन ने आगे लाबुशेन की फॉर्म को लेकर कहा,
टेस्ट टीम से जब वो बाहर होंगे तो उन्हें शेफील्ड शील्ड या फिर कुछ क्लब क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा. उन पर इस दौरान देश के लिए खेलने का दबाव नहीं होगा. मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह के सामने उतरने से अच्छा है कि वह क्लब क्रिकेटर्स के सामने जाकर बल्लेबाजी करें और इसका उनको फायदा भी मिलेगा.
जॉनसन ने लाबुशेन को लेकर अंत में लिखा,
पिछली 10 टेस्ट पारिया देंखी जाएं तो वह सिर्फ एक बार ही दहाई का अंक पार कर सके हैं. वह भले ही क्रीज पर खड़े रहने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अभी इससे काम नहीं बन रहा है. लाबुशेन को बाहर रकने का मातब ये नहीं कि उनका टेस्ट क्रिकेट में करियर अधर में लटक जाएगा या फिर वो नंबर तीन के लिए सही खिलाड़ी नहीं है.
ये भी पढ़ें: