IND vs AUS: कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली वजह?

IND vs AUS: कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली वजह?
India's Kuldeep Yadav attends a practice session at the M.A. Chidambaram Stadium

Story Highlights:

कुलदीप यादव अभी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में होंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड की घोषणा हो गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच मैच की सीरीज के लिए 18 खिलाड़ी चुने गए हैं. तीन खिलाड़ी रिजर्व में रखे गए हैं जो सभी तेज गेंदबाज हैं. इस स्क्वॉड में बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को जगह नहीं मिल पाई. ये दोनों काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वे टीम इंडिया के साथ हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होंगे ये तीन स्पिनर

 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिनर लेकर जाएगी. सुंदर की अभी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वे पुणे टेस्ट में खेल रहे हैं और इसकी पहली पारी में उन्होंने सात विकेट लिए थे. उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही टेस्ट डेब्यू किया था.

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.