IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों के विशाल जीत दर्ज की. जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी से इतिहास रच दिया. जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया और जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब यशस्वी जायसवाल ने अपनी बैटिंग और माइंडसेट को लेकर बड़ा खुलासा किया.
यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा ?
पर्थ टेस्ट मैच में 161 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने आस्ट्रेलियाई टीवी प्रसारक मार्क हॉवर्ड से कहा,
ये ऐसी चीज (मेरी कहानी) है, जो मुझे आत्मविश्वास देती है कि मैं किसी भी स्थिति से बाहर निकल सकती है. मैंने हमेशा संघर्षो का सामना किया और इसके लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूं. मुझे चैलेंज में मजा आता है और हर एक लड़ाई को जीतना चाहता हूं.
जायसवाल ने आगे कहा,
मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वो काफी अद्भुत है और मैं इसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं वही कर रहा हूं, जिससे मुझे बेहद प्यार है. मैं हर एक गेंद का मजा लेना चाहता हूं.
पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक जड़ने को लेकर यशस्वी ने कहा,
मैंने बेहद ही अलग अंदाज में शतक पूरा किया और मैं दिमाग में कुछ और सोच रहा था फिर हुआ कुछ और. इसलिए उसके बाद मैं सोच रहा था कि अब क्या करूं. मैंने फिर सोचा कि चलो ठीक है, इस मूमेंट को जीते हैं. मैंने इस शतक का जश्न बाद में फैमली वालो को कॉल करके भी मनाया.
कब होगा दूसरा टेस्ट मैच ?
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर को एडिलेड के मैदान में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें:-