टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शतक ठोका लेकिन इसके बाद से अब तक उनका बल्ला खामोश रहा है. जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया के एक गेंदबाज ने सबसे ज्यादा तंग किया है. हम यहां मिचेल स्टार्क की बात कर रहे हैं. स्टार्क वही गेंदबाज हैं जिन्हें जायसवाल ने चैलेंज किया था. इस बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट से ठीक पहले जायसवाल ने नेट्स में जमकर पसीने बहाए. जायसवाल ने स्टार्क की गेंदों के लिए लेफ्ट आर्म थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट पर अभ्यास किया. वहीं नेट्स में भी उन्होंने सिर्फ लेफ्ट आर्म गेंदबाजों को ही खेला.
पूरी टीम इंडिया इस दौरान ड्रिल्स खत्म कर मैदान से बाहर जा चुकी थी. वहीं सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही मैदान पर डटे रहे. जायसवाल ने इस दौरान खूब अभ्यास किया और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के सामने बाउंस और छोटी गेंदों पर ट्रेनिंग की.
ट्रेनिंग सेशन में काफी समय तक रुके रहे जायसवाल
बता दें कि पूरी सीरीज में स्टार्क ने जायसवाल को जमकर तंग किया है. दूसरे टेस्ट में इस बल्लेबाज को स्टार्क ने बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया था. वहीं तीसरे टेस्ट में भी उन्हें स्टार्क ने 0 पर आउट कर दिया. इसका नतीजा ये रहा कि सुनील गावस्कर ने जायसवाल की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने सही तरीके के शॉट्स नहीं चुने. गावस्कर ने कहा था कि आपके सामने विरोधी टीम ने 445 रन खड़े किए थे, ऐसे में आपको संभकलकर खेलना चाहिए था. वो हॉफ वॉली भी नहीं था लेकिन आपको फ्लिक करने का फैसला किया.
बता दें कि पर्थ टेस्ट में जायसवाल और स्टार्क के बीच झड़प हुई थी. जायसवाल ने इस मैच में शतक ठोका था. जायसवाल ने स्टार्क को ट्रोल करते हुए कहा कि आपकी गेंद काफी ज्यादा धीमी आ रही है. इसके जवाब में स्टार्क ने कहा था कि मैंने तो ये नहीं सुना. ऐसे में मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा. बता दें कि जायसवाल ने जब से स्टार्क को ट्रोल किया है तब से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बैटर को दो बार आउट कर चुका है.
ये भी पढ़ें: