ऑस्ट्रेलिया दिग्गज स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट के नतीजे के बाद कहा कि मुकाबले के पांचवें दिन सैम कोंस्टस ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को काफी परेशान कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी के लगातार बोलते रहने से जायसवाल तंग आ गए थे और उन्होंने एक शॉट उन्हें मारने की कोशिश की. स्मिथ ने चैनल 7 के साथ बातचीत में यह जानकारी दी. कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया और पहली पारी में अर्धशतक लगाया था. उनकी इस मैच में विराट कोहली के साथ भिड़ंत हुई थी.
स्मिथ ने जायसवाल-कोंस्टस की लड़ाई पर क्या कहा
स्टीव स्मिथ ने इसी घटना की इशारा करते हुए चैनल 7 से कहा, 'वह (कोंस्टस) पागल है. उसने काफी मजे किए. वह लगातार बोले जा रहा था. मुझे लगता है कि एक समय जायसवाल ने जोर से गेंद को मारने की कोशिश की जिससे उसे चोट लगे. वह शॉट उसके शरीर से जाकर लगा.' यह सुनकर स्मिथ के साथ ही रिकी पोंटिंग भी हंसने लगे.
जायसवाल भारत की दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 84 रन की पारी खेली जिसमें 208 गेंद का सामना किया और आठ चौके लगाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ही ऐसे रहे जिन्होंने इस पारी में भारतीयों में दहाई का आंकड़ा पार किया. उन्होंने 104 गेंद खेली और 30 रन बनाए. जायसवाल ने पहली पारी में भी अच्छी बैटिंग की थी और 82 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: