बड़ी खबर: बुमराह को लेकर BCCI का बड़ा बयान, भुवी, शमी, अश्विन की भी हो सकती है टीम से छुट्टी

बड़ी खबर: बुमराह को लेकर BCCI का बड़ा बयान, भुवी, शमी, अश्विन की भी हो सकती है टीम से छुट्टी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीसीआई (BCCI) लगातार एक्शन में है. मुंबई के हेडक्वार्टर में कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं जिनका ऑफिशियल ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. चाहे कोच हो या कप्तान या फिर नई सेलेक्शन कमिटी, बोर्ड की नजर फिलहाल बदलाव की तरफ है. ऐसे में स्पोर्ट्स तक से बीसीसीआई सूत्र ने ऑफिशियल तौर पर बातचीत की और कहा कि, बोर्ड का पूरा फोकस फिलहाल आने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था. न्यूजीलैंड दौरे पर टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में थी. ऐसे में टी20 के लिए परमानेंट कप्तान का ऐलान किया जा सकता है.

टीम में होंगे कई बदलाव
सूत्र ने कहा कि, बल्लेबाजी में टीम के भीतर कुछ दिक्कतें हैं और गेंदबाजी में भी चीजें अच्छी नहीं चल रही हैं. ऐसे में टी20 में नया कोचिंग सेटअप तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा बोर्ड यहां जनवरी में होने वाले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नए कप्तान और कोच के साथ उतर सकता है.

 

शिखर धवन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को लेकर सूत्र ने आगे बताया कि, हम यहां किसी को भी टीम से बाहर नहीं करेंगे लेकिन हमारा ध्यान इन खिलाड़ियों पर जरूर रहेगा. हमारे पास फिलहाल समय है और इस दौरान हम अच्छे खिलाड़ियों का चुनाव कर लेंगे.