Ind vs Ban : 1443 दिन बाद पुजारा का गरजा बल्ला, बांग्लादेश के खिलाफ खत्म किया शतक का सूखा

Ind vs Ban : 1443 दिन बाद पुजारा का गरजा बल्ला, बांग्लादेश के खिलाफ खत्म किया शतक का सूखा

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच चटगांव में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जहां पहली पारी में 90 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर से उनकी फॉर्म नजर आई और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने शतकों के सूखे को समाप्त कर टेस्ट करियर का 19वां शतक जड़ डाला. पुजारा ने अपना पिछला शतक साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर जड़ा था. इतना ही नहीं 130 गेंदों में 13 चौके की मदद से पुजारा ने 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जो उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे तेज शतक भी है. पुजारा के अलावा शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में 152 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के से 110 रनों की पारी खेली. 

गौरतलब है कि मैच के तीसरे दिन 133 रन पर आठ विकेट से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई और भारत ने पहली पारी में 254 रनों की बढ़त बना ली थी. भारत के लिए पहली पारी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला और उन्होंने 22 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए पांच विकेट हॉल लिए. जबकि तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए.

पुजारा के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड 
इस तरह 254 रनों की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जहां करियर का पहला शतक जड़ा. वहीं उसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने तीन जनवरी साल 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट करियर का अपना 19वां शतक जमाया. पुजारा ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 130 गेंदों में 13 चौके की मदद से 102 रनों की शतकीय पारी खेली. इस तरह पुजारा ने 1443 दिन, 30 मैच और 54 पारी बाद अपना शतक जमाया. जो कि भारतीय क्रिकेट में किसी नंबर तीन बल्लेबाज द्वारा दो टेस्ट शतक के बीच इनिंग के मामले में सबसे बड़ा गैप है. वहीं इससे पहले साल 1968 से लेकर 1975 के बीच भी ऐसा ही हुआ था.