भारत ने भले ही बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) गंवा दी हो लेकिन रोहित शर्मा ने जिस तरह से निडर होकर अपनी पारी खेली, मैच के बाद अब हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैच के दूसरे ओवर में ही अंगूठे में चोट लग गई जिसके बाद वो मैदान से बाहर हो गए. रोहित ने पूरे मैच के दौरान फील्डिंग नहीं की और स्कैन के लिए अस्पताल निकल गए. बाद में जानकारी मिली की रोहित शर्मा का अंगूठा डिसलोकेट हो गया है. हालांकि रोहित ने अंत में टीम इंडिया के लिए जो पारी खेली वैसी पारी क्रिकेट में बेहद कम ही देखने को मिलती है.
नहीं जड़ पाए छक्का
272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 4 विकेट 65 के कुल स्कोर पर ही गिर गए थे. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच हुई 107 रन की साझेदारी ने टीम को संभाला. ऐसे में गावस्कर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा थोड़ा और पहले आते तो टीम को इससे मदद मिल सकती थी. वहीं अक्षर पटेल को लेकर उन्होंने कहा कि, अक्षर को लगा था कि रोहित शायद बल्लेबाजी नहीं करेंगे और इसलिए उन्होंने उस तरह का शॉट खेला. लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. अक्षर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे वो टीम को जीत की तरफ बढ़ा चुके थे लेकिन अंत में टीम जीत हासिल करने से चूक गई.