रविवार से शुरू हो रहे भारतीय टीम (Team India) के बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे का पहला वनडे मुकाबला "शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम" (Sher-E-Bangla National Cricket) में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के टॉप ऑर्डर का पूरी फोकस बल्लेबाजी में सुधार लाने के साथ और बेहतर खेल दिखाने का होगा. अनुभवी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच ओपनर की जगह के लिए दौड़ भी देखने को मिलेगी. अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा शुभमन गिल (Shubhman Gill) भी इस लिस्ट में शामिल हो जायें तो कोच राहुल द्रविड़ के लिये भारतीय टॉप ऑडर की पहेली को सुलझाना और भी मुश्किल हो जाती है.
टॉप ऑर्डर की टेंशन
टीम इंडिया के लिए अगले एक साल में ज्यादातर सिर्फ वनडे पर होगा और 50 ओवर में भारत के खेल में बड़े बदलाव की जरूरत है. कभी कभार ज्यादा विकल्प होना भी अच्छा सिरदर्द नहीं होता क्योंकि इससे ज्यादा भम्र के हालात बनने लगते हैं. जब एक ही तरह के पूल में कई ऑप्शन होते हैं तो कोच हर किसी को बराबरी के मौके देने का प्रयास करता है लेकिन इससे बैलेंस लाइन अप नहीं बन पाती. ऐसे में जब कोई बड़ा टूर्नामेंट करीब हो तो यह एक अच्छी स्थिति नहीं है. इस समय सफेद गेंद के खेस में भारतीय टीम इसी दौर से गुजर रही है. कुछ साल पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के वनडे में सलामी जोड़ी के रूप में सबके पसंदीदा थे. लेकिन धवन के पावरप्ले में धीमे खेल और केएल राहुल की खराब फॉर्म के बाद गिल के लिए भी रास्ते बनते नजर आ रहे हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश दौरे से उन्हें आराम दिया गया है.
मिडिल ऑर्डर का मंथन
मिडिल ऑर्डर की बात की जाये तो विराट कोहली का तीसरा नंबर तय है, श्रेयस अय्यर भी भारत के चौथे स्थान पर धीरे धीरे अपनी पैठ बना रहे हैं। इंग्लैंड में वनडे सीरीज में प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत लाइन अप में पांचवें स्थान के लिये ईशान किशन से आगे ही रहेंगे. टी20 में कई बार सस्ते में आउट होने के बाद पंत को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है लेकिन वह 50 ओवर के प्रारूप में पहली पसंद के विकेटकीपर बने रहेंगे. किशन टी20 में पारी का आगाज करना पसंद करते हैं, उन्होंने वनडे में तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतक जड़े हैं. माना जा रहा है कि किशन को ‘फिनिशर’ के तौर पर नहीं देखा जा रहा है तो अगर वह खेलते हैं तो उन्हें शुरूआत के चार स्थान में ही कहीं फिट किया जायेगा. लेकिन अगर राहुल विकेटकीपिंग करते हैं तो यह पूरा समीकरण ही उलट जायेगा. इस सीरीज में संजू सैमसन नहीं हैं तो रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी मौका मिलने की उम्मीद करेंगे जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. त्रिपाठी थोड़ी गेंदबाजी भी करते हैं तो हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में ‘बैक-अप’ ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
रफ्तार की वार पर भी सवाल
मोहम्मद शमी कंधे की चोट से बाहर हो गये हैं तो उमरान मलिक के पास ऐसी पिच पर अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाने का मौका है जिनके बल्लेबाजों के मुफीद होने की उम्मीद है. न्यूजीलैंड के हालात में भी उन्होंने प्रभावित किया था. दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का नियमित कप्तान तमीम इकबाल के बिना खेलने वाली बांग्लादेश के खिलाफ खेलना निश्चित है. बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान लिटन दास अच्छे प्रदर्शन से अगुआई करना चाहेंगे लेकिन तास्किन अहमद के बिना खेल रही टीम के लिये यह असली परीक्षा भी होगी. मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन और शाकिबुल हसन की फॉर्म में उनका आक्रमण पैना होगा लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे निपटा नहीं जा सकता.
बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे शुरू होगा.
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज़ 2022 में दोनों देशों की स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूद उल्लाह, नजमुल हुसैन शांटो, काजी नुरूल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम.
Ind vs Ban 1st ODI: रोहित, राहुल और कोहली की वापसी के साथ बांग्लादेश को हराने उतरेगी टीम इंडिया
रविवार से शुरू हो रहे भारतीय टीम (Team India) के बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे का पहला वनडे मुकाबला "शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम" (Sher-E-Bangla National Cricket) में खेला जाएगा.

SportsTak
PUBLISHED:
