भारतीय क्रिकेट टीम पांच महीने बाद फिर से टेस्ट मैच खेल रही है. बांग्लादेश से चटगांव में उसका मुकाबला है. बांग्लादेश में टीम इंडिया करीब सात साल बाद टेस्ट खेल रही है. इस मुकाबले से कई बड़े भारतीय जैसे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा जैसे नाम चोटों की वजह से दूर हैं. केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे हैं. टीम इंडिया के सामने प्लेइंग इलेवन की गुत्थी है जिसे उसे सुलझाना होगा. क्योंकि थोड़ी सी भी हीलाहवाली हुई तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना दूर होता जाएगा. चटगांव टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनर्स, स्पिनर्स और पेस अटैक के सवाल सामने खड़े हैं.
रोहित शर्मा के बाहर होने से केएल राहुल ओपनर की एक पोस्ट भरेंगे. दूसरी पोस्ट के लिए शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन में होड़ लगी है. गिल हालिया समय में वनडे फॉर्मेट में ओपनिंग में रन बरसाते दिखे थे. वे पिछले दो साल से टेस्ट में बतौर ओपनर ही खेल रहे हैं. मगर पिछली कुछ टेस्ट पारियों में उनका खेल कमजोर रहा है. पिछले 14 पारियों में 52 रन उनका बेस्ट रहा है. ईश्वरन का दावा भी कमजोर नहीं है. इंडिया ए के कप्तान के रूप में उन्होंने बांग्लादेश दौरे पर कमाल की बैटिंग की थी और दोनों अनाधिकारिक टेस्ट में शतक लगाए थे. इस दौरान 141 और 157 रन की पारियां खेली थीं.
कौन बनेगा अश्विन-अक्षर का साथी?
स्पिन विभाग की बात की जाए तो आर अश्विन और अक्षर पटेल दो मुख्य स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रहेंगे. अश्विन की भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की रहती है. वहीं अक्षर ने भी 2021 में डेब्यू के बाद से टेस्ट में धूम मचाई है. तीसरे स्पिनर के लिए सौरभ कुमार और कुलदीप यादव में मुकाबला है. दोनों ही बाएं हाथ के स्पिनर हैं. सौरभ जहां परंपरागत लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं तो कुलदीप चाइनामैन बॉलर हैं. ऐसे में उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है क्योंकि वे सौरभ की तुलना में ज्यादा वैरायटी देते हैं.
पेस अटैक किसके भरोसे?
तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो बुमराह और शमी के चोटिल होने से दूसरे बॉलर्स पर जिम्मा आ गया है. उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और जयदेव उनादकट टीम इंडिया के पास हैं. हालांकि उनादकट अभी तक टीम से जुड़ नहीं पाए हैं. सिराज और उमेश का खेलना तय लग रहा है. अगर तीसरे पेसर को चुना जाता है तब शार्दुल का पलड़ा भारी है क्योंकि वे बैटिंग भी कर सकते हैं.