IND vs BAN: 'पहली बार सीरीज का पहला मैच नहीं हारे हैं', शिखर धवन ने क्यों कही ऐसी बात

IND vs BAN: 'पहली बार सीरीज का पहला मैच नहीं हारे हैं', शिखर धवन ने क्यों कही ऐसी बात

भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के हाथों पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस नतीजे के बाद टीम इंडिया न केवल सीरीज में पीछे हो गई बल्कि उस पर लगातार दूसरी सीरीज गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है. भारत को 2015 में पहली बार बांग्लादेश से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी. हालांकि भारतीय टीम पहले वनडे में हार के बाद भी ज्यादा चिंतित नहीं है. टीम के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि पहली बार नहीं है जब भारत किसी सीरीज का पहला मैच हारा है. टीम जानती है कि वापसी कैसे की जाती है.

पहले वनडे में भारत की बैटिंग नाकाम रही थी और केवल 186 के स्कोर पर पूरी टीम निपट गई थी. इसके बाद बांग्लादेश का स्कोर एक समय नौ विकेट पर 136 रन हो गया था लेकिन मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इसके साथ ही भारत ने लगभग जीता हुआ मैच गंवा दिया.

दूसरे वनडे से पहले क्या बोले धवन

धवन ने स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के बारे में कहा, ‘जब से उसने वापसी की है वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. यहां तक कि न्यूजीलैंड में भी उसने एक शानदार पारी खेली थी और अच्छी गेंदबाजी की थी. वह बहुत अच्छा ऑलराउंडर है. प्रभाव छोड़ने वाला एक स्पिनर और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाला उपयोगी बल्लेबाज. वह जितने अधिक मैच खेलेगा उतना उसके खेल में निखार आएगा.’