INDvsBAN: उमेश-अश्विन के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेके, पहले दिन में ही मामूली स्कोर पर सिमटी पारी

INDvsBAN: उमेश-अश्विन के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेके, पहले दिन में ही मामूली स्कोर पर सिमटी पारी

उमेश यादव और आर अश्विन की जबरदस्त गेंदबाजी के चलते भारत ने बांग्लादेश को मीरपुर टेस्ट के पहले दिन 227 रन पर समेट दिया. टीम इंडिया की एकजुट बॉलिंग के आगे केवल मोमिनुल हक (84) ने ही संघर्ष किया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए.उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. बाकी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. बांग्लादेश ने आखिरी पांच विकेट 14 रन में गंवाए. उमेश ने 25 रन देकर और अश्विन ने 71 रन देकर चार विकेट लिए. 12 साल बाद टेस्ट खेल रहे जयदेव उनादकट को दो कामयाबी मिली. भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और कुलदीप यादव की जगह उनादकट को शामिल किया. भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति बिना नुकसान पर 19 रन के साथ की. खराब रोशनी के चलते पहले ही खेल रोके जाने के समय शुभमन गिल 14 और केएल राहुल तीन रन बनाकर नाबाद रहे.

 

बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी. उनादकट ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई और ओपनर जाकिर हसन को एक शानदार गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. गेंद ने काफी उछाल लिया और ग्लव्स पर लगकर चौथी स्लिप में गई जहां इसे लपक लिया गया. पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले जाकिर 15 रन बना सके. नजमुल हसन शांटो 24 रन बनाने के बाद अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. इस तरह 39 रन पर बांग्लादेश की ओपनिंग साझेदारी लौट गई. मोमिनुल हक ने कप्तान शाकिब अल हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. उमेश ने इस खतरनाक होती जोड़ी को तोड़ा और शाकिब को 16 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपके गए.

 

मुश्फिकुर रहीम 26 रन बनाकर अच्छे रंग में दिख रहे थे. वे हक के साथ टीम को 100 रन के पार ले गए. लेकिन उनादकट ने एक बार फिर भारत को कामयाबी दिलाई. उनकी हल्की सी बाहर निकलती गेंद किनारा लेकर पंत के दस्तानों में समा गई. लिटन दास भी 25 रन बनाने के बाद निपट लिए और अश्विन की गेंद पर मिडविकेट पर राहुल को कैच दे बैठे. इससे बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 172 रन हो गया. मोमिनुल ने 78 गेंद में नौ चौकों की से अपना पचासा पूरा किया.

 

14 रन में गिरे 5 विकेट

मेहदी और मोमिनुल दोनों स्कोर को 200 के पार ले गए. बांग्लादेश ने अपने आखिरी पांच विकेट 14 रन में गंवा दिए. इनमें से तीन उमेश ने लिए. विकेटपतन की शुरुआत मेहदी के साथ हुई जो उमेश की गेंद पर पंत के हाथों कैच आउट हुए. नुरुल हसन (6) एलबीडब्ल्यू तो तस्किन अहमद (1) सिराज को कैच दे बैठे. शतक की तरफ बढ़ रहे मोमिनुल का भी सब्र टूट गया और वे पंत के हाथों लपके गए.