IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, कुलदीप हुए बाहर, 12 साल बाद टीम इंडिया में लौटा ये धांसू गेंदबाज

IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, कुलदीप हुए बाहर, 12 साल बाद टीम इंडिया में लौटा ये धांसू गेंदबाज

भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच ढाका स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा कि, वो टीम इंडिया में एक अहम बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे टेस्ट से कुलदीप यादव बाहर हैं और उनकी जगह टीम में जयदेव उनादकट को मौका मिल रहा है. बता दें कि जयदेव उनादकट ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट 16 दिसंबर 2010 को खेला था और फिर वो अपना दूसरा टेस्ट अब 22 दिसंबर 2022 को खेल रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया नें उनकी 12 साल बाद वापसी हो रही है. 

 

कुलदीप बाहर, जयदेव अंदर

टॉस के दौरान शाकिब अल हसन ने कहा कि, पहले दो घंटे यहां काफी मुश्किल रहने वाले हैं. अगर हम इसे झेल जाते हैं तो हम बड़ा स्कोर कर लेंगे. तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी लेकिन ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. हमने दो अहम बदलाव किए हैं. मोमिनुल हक और तस्कीन को टीम में मौका मिला है. वहीं राहुल ने टॉस के दौरान कहा कि, अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते. पिच पर थोड़ी घास नजर आ रही है. वहीं ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है.  पिच पर थोड़ी बाउंस होनी की उम्मीद है जिससे पेसर्स और स्पिनर्स को इससे फायदा मिलेगा. हम बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. प्लेइंग 11 में हमने एक बदलाव किया है. कुलदीप यादव को बाहर रखा है और उनकी जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया है.

 

 

 

 

क्या कहते हैं आंकड़े

टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है, ऐसे में टीम की कोशिश यही होगी कि वो इस मैच को जीतकर सीरीज व्हाइटवॉश करे और वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी पकड़ मजबूत करे. टीम इंडिया का रिकॉर्ड मीरपुर में काफी बेहतरीन है. भारत ने यहां 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है. टीम इंडिया ने साल 2007 में एक पारी और 239 रन से जीत हासिल की थी वहीं साल 2010 में 10 विकेट से. इसके अलाव इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनने जा रहा है. चेतेश्वर पुजारा अगर इस टेस्ट में 16 रन और बना लेते हैं तो वो भारत के 8वें ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं.

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11


बांग्लादेश: नजमुल हसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद.

 

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.