भारत से हार के बाद बांग्लादेश को लगा करारा झटका, खफा होकर इस दिग्‍गज ने दिया इस्‍तीफा

भारत से हार के बाद बांग्लादेश को लगा करारा झटका, खफा होकर इस दिग्‍गज ने दिया इस्‍तीफा

भारत (India vs Bangladesh, Test Cricket) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम टेस्ट क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं कर सकी. केएल राहुल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत दोनों मैचों में हार का स्वाद चखाया. जिसके बाद इस हार के चलते उनके कोच रसेल डोमिंगो ने अब खफा होकर अपने पद से इस्तीफ़ा दे डाला. जबकि उनका कार्यकाल भी अभी समाप्त नहीं हुआ था.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट परिचालन प्रमुख जलाल युनूस ने क्रिकबज से ख़ास बातचीत में कहा, “डोमिंगो ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जिसे हमने तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है.”

डोमिंगो के कार्यकाल में बांग्लादेश का प्रदर्शन 
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका से आने वाले डोमिंगो के कार्यकाल में बांग्लादेश ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. उनके सानिध्य में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया. जबकि साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज जीतने के अलावा न्यूजीलैंड की सरजमीं पर अपने क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच भी जीता. डोमिंगो का कार्यकाल अभी समाप्त नहीं हुआ था और वह अगले साल होने वाले 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद भी बांग्लादेश की टीम का हिस्सा रहते. मगर उन्होंने समय से पहले ही अचानक इस्तीफ़ा देकर बांग्लादेश की तैयारी को झटका दे डाला है.