IND vs BAN: भारत की पहले गेंदबाजी, जम्मू एक्सप्रेस को मिला मौका, रोहित ने किए दो अहम बदलाव

IND vs BAN: भारत की पहले गेंदबाजी, जम्मू एक्सप्रेस को मिला मौका, रोहित ने किए दो अहम बदलाव

बंग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ रविवार को बेहद निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया (Team India) दूसरे वनडे मुकाबले में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जा रहा है जहां लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी क्योंकि ये सीरीज तीन मैचों की ही है और बांग्लादेश की टीम पहले ही 1-0 से आगे है. वहीं बांग्लादेश की टीम साल 2016 के बाद अब तक घर पर एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. दोनों टीमों में बदलाव की बात करें तो बांग्लादेश में हसन महमूद की जगह नसुम अहमद आए हैं जबकि टीम इंडिया में शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल और कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को मौका मिला है.

पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश की तरफ से शाकिब और मेहदी हसन ने कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया के हर बल्लेबाज को रन बनाना होगा. पहले वनडे में गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन भी देखने को मिला जहां सभी मिलकर अंत में 1 विकेट नहीं ले पाए थे.

 

विराट के नाम हो सकता है बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली की बात करें तो विराट अगर आज के मैच में 21 रन और बनाते हैं तो वो बांग्लादेश में 1000 वनडे रन पूरे कर लेंगे. इसके अलावा वो कुमार संगकारा के बाद बांग्लादेश में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

 

भारतीय टीम की बात करें तो अगर टीम ये मैच गंवाती है तो उसके हाथ से ये सीरीज भी निकल जाएगी. और इस तरह टीम इंडिया दो बैक टू बैक सीरीज गंवा देगी. इसले पहले टीम इंडिया को साल 2015 में वनडे सीरीज में हार मिली थी.

 

दोनों टीमें

भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक


बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनमुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान