Ind vs Ban : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर

Ind vs Ban : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. वहीं इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा. जिससे पहले अब बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ पहले ही चोट के चलते वनडे टीम से बाहर होने वाले तमीम इकबाल अब पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश की टीम ने उनकी जगह जाकिर हसन को पहली बार टीम में शामिल किया.

अहमद की हुई वापसी 
बता दें कि तमीम इकबाल के साथ बांग्लादेश के धाकड़ तेज गेंदबाज तास्किन अहमद भी फिटनेस में समस्या के चलते भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे. जबकि अब उनकी वापसी हुई है और उन्हें पहले मैच के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश ने जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. वहीं टीम इंडिया वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी. पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव में जबकि दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा.