भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा थोड़े अनलकी रहे. पुजारा जब 90 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो सभी को लग रहा था कि 4 साल बाद वह टेस्ट मैच में शतक जड़ देंगे. हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और पुजारा 90 रन के स्कोर पर ही आउट होकर चलते बने. इस तरह शतक ना लगा पाने को लेकर पुजारा ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इस बात का मलाल नहीं है.
जल्द आएगा मेरा शतक
गौरतलब है कि टीम इंडिया के एक समय 48 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद पुजारा ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 82 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए149 रन की साझेदारी निभाई. ऑल राउंडर अक्षर पटेल (14) के जल्दी आउट होने से स्टंप तक भारत ने छह विकेट पर 278 रन बनाए. ऐसे में दिन के अंत के बाद पुजारा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं है इसलिए मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं सचमुच खुश हूं. कभी कभार आप तीन अंक के आंकड़े से कहीं ज्यादा टीम को जीत की स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश करते हो. मैं इस पारी से खुश हूं, शतक नहीं बना पाने से परेशान नहीं हूं. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो यह (शतक) भी जल्द ही बन जाएगा."
मैच का निकलेगा नतीजा
पुजारा को लगता है कि जाहुर अहम चौधरी स्टेडियम की पिच पर नतीजा निकलेगा जिसमें स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि इसमें परिणाम निकलेगा और हमें रन बनाने होंगे. श्रेयस के साथ मेरी साझेदारी अहम थी, ऋषभ पंत के साथ भी क्योंकि हमने तब तीन विकेट गंवा दिए थे.’’
350 का स्कोर होगा चुनौतीपूर्ण
उनका मानना है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर भी निर्णायक साबित हो सकता है. पुजारा ने कहा, "अगर हमने दिन में चार या पांच विकेट ही गंवाए होते तो बेहतर होता. मुझे अब भी लगता है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा क्योंकि इस पर टर्न है और हमारे पास तीन स्पिनर हैं. पिच आगे खराब ही होगी."
(इनपुट -भाषा)