Ind vs Ban : पुजारा-गिल के शतकों से भारत को दिख रही जीत, मुश्किल पिच पर चौथे दिन ही 10 विकेट लेने पर नजरें

Ind vs Ban : पुजारा-गिल के शतकों से भारत को दिख रही जीत, मुश्किल पिच पर चौथे दिन ही 10 विकेट लेने पर नजरें

भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने जहां 1443 दिन बाद शतक जड़ा. तो वहीं टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपने करियर का पहला ताबड़तोड़ शतक जड़कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद शुभमन गिल ने पहले 152 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के से 110 रनों की पारी खेली. जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने 130 गेंदों में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे तेज शतक जड़ डाला. पुजारा 102 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे और भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर डाली. जिसके चलते टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 513 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में उनकी टीम ने तीसरे दिन के खेल के अंत तक बिना विकेट गंवाए 42 रन बना डाले. जिसके चलते भारत को आगामी दो दिनों में 10 विकेट चटकाने होंगे. बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन (25) और जाकिर हसन (17) रन बनाकर नाबाद रहे. 

पुजारा ने जड़ा करियर का सबसे तेज शतक 
पुजारा को ये संदेश शायद मिल चुका था कि उनके शतक का ही बस इंतजार हो रहा है. जिसके चलते उन्होंने तेज तर्रार बल्लेबाजी की और 130 गेंदों में अपने करियर का सबसे तेज शतक जड़ डाला. इस तरह पुजारा तीन जनवरी साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मैदान के बाद बांग्लादेश में शतक जड़ सके. इस शतक के लिए उन्हें 1443 दिन इंतजार करना पड़ा. ऐसे में पुजारा का शतक होते ही भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर डाली. पुजारा के 13 चौके से 102 रन पर नाबाद रहने के अलावा विराट कोहली भी 29 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए एक-एक विकेट खालिद अहमद और मेहदी हसन मिराज ने लिए.