टीम इंडिया (India vs Bangladesh) के सामने आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले बांग्लादेश को दोहरा झटका लगा है. उसकी टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज तास्किन अहमद जहां पहले ही चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे. वहीं अब उनके वनडे कप्तान तमीम इकबाल भी भारत के खिलाफ सीरीज से पहले प्रैक्टिस करने के दौरान चोटिल हो गए. जिसके चलते अब वह भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
तमीम इकबाल के बारे में जानकारी देते हुए बांग्लादेश के प्रमुख चयनकर्ता मिनहाजुल ने एएफपी से कहा, "तमीम को ग्रोईन इंजरी हुई है और वह अब पूरी तरह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी अब उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है." हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक तमीम की जगह उनकी टीम की कप्तानी कौन करेगा. उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
तास्किन अहमद भी हुए बाहर
वहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ तास्किन अहमद पीठ का दर्द उभरने के कारण मीरपुर में भारत के खिलाफ चार दिसंबर को होने वाले पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट के बारे में बताते हुए मिनहाजुल ने कहा था कि तास्किन पहले मैच से बाहर हो गया है क्योंकि उसकी पीठ का दर्द फिर उभर आया है. हम उसकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं जिसके बाद आगे उसके प्रतिनिधित्व पर फैसला किया जाएगा.
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की वनडे टीम :- तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, हसन महमूद, एबादत हुसैन, नसूम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शान्तो, नुरुल हसन सोहन.
वनडे सीरीज का शेड्यूल :-
रविवार, 4 दिसंबर, पहला वनडे
बुधवार, 7 दिसंबर, दूसरा वनडे
शनिवार, 10 दिसंबर, तीसरा वनडे