भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 86 के कुल स्कोर पर पहले 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. टीम को यहां ओपनिंग में ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मिली और कप्तान केएल राहुल फिर फेल रहे. वहीं पिछले मैच में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की जोड़ी आई. दोनों बल्लेबाज सेट नजर आ रहे थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले पुजारा यहां शॉर्ट लेग में मोमिनुल को कैच थमा बैठे. लेकिन इन सबके बीच विराट और पंत के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी तस्वीर अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
लंच ब्रेक से पहले गुस्से में दिखे विराट
दरअसल दूसरे दिन लंच ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने मिड ऑन की तरफ से एक शॉट खेला और उन्होंने सिंगल के लिए पंत पर दबावा बनाया. लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े पंत कुछ कदम आगे आए और फिर उन्होंने विराट को मना कर दिया. कोहली आधी पिच पर पहुंच चुके थे. और इसके बाद वो तेजी से विकेट की तरफ भागे और कूदकर क्रीज में पहुंच गए. इस तरह विराट ने गिरकर अपना विकेट बचा लिया. यहां वो बाल बाल बचे क्योंकि सेकेंड्स की देरी से वो अपना विकेट गंवा सकते थे. कोहली ने इसके बाद गुस्से से पंत की तरफ देखा. ऐसे में पंत को देखकर साफ पता लग रहा था कि उन्होंने गलती की है. इसके बाद लंच ब्रेक हो गया और पंत यहां विराट से माफी मांगते भी नजर आए लेकिन विराट सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए. हालांकि बाद में उन्होंने पंत के कंधे पर हाथ रखा.
मैच की बात करें तो भारतीय टीम फिलहाल 141 रन पीछे हैं. विराट कोहली जहां क्रीज पर 65 गेंद पर 18 रन बनाकर बने हुए हैं. वहीं पंत ने 14 गेंद पर 12 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन भारत ने 19 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल- गिल क्रीज पर थे. लेकिन दोनों यहां सिर्फ 8 रन ही और जोड़ पाए. राहुल ने 45 गेंद पर 10 रन बनाए और तइजुल इस्लाम की गेंद पर फंस गए. जबकि पुजारा 55 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए.