IND vs BAN: पंत की गलती से बाल-बाल बचे विराट कोहली, गुस्से में दिखाई आंख, लंच ब्रेक के दौरान...VIDEO

IND vs BAN: पंत की गलती से बाल-बाल बचे विराट कोहली, गुस्से में दिखाई आंख, लंच ब्रेक के दौरान...VIDEO

भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 86 के कुल स्कोर पर पहले 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. टीम को यहां ओपनिंग में ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मिली और कप्तान केएल राहुल फिर फेल रहे. वहीं पिछले मैच में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की जोड़ी आई. दोनों बल्लेबाज सेट नजर आ रहे थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले पुजारा यहां शॉर्ट लेग में मोमिनुल को कैच थमा बैठे. लेकिन इन सबके बीच विराट और पंत के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी तस्वीर अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है.

 

 

मैच की बात करें तो भारतीय टीम फिलहाल 141 रन पीछे हैं.  विराट कोहली जहां क्रीज पर 65 गेंद पर 18 रन बनाकर बने हुए हैं. वहीं पंत ने 14 गेंद पर 12 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन भारत ने 19 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल- गिल क्रीज पर थे. लेकिन दोनों यहां सिर्फ 8 रन ही और जोड़ पाए. राहुल ने 45 गेंद पर 10 रन बनाए और तइजुल इस्लाम की गेंद पर फंस गए. जबकि पुजारा 55 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए.