भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच पहले टेस्ट की पहली पारी खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने यहां 404 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर कुल 278 रन से शुरू की. क्रीज पर आर अश्विन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी थी. अय्यर से दूसरे दिन यही उम्मीद की जा रही थी कि वो अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन 97वें ओवर में ही अय्यर को इबादत हुसैन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह अय्यर अपने शतक से चूक गए और 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अश्विन- कुलदीप का कमाल
इसके बाद क्रीज पर कुलदीप यादव आए और उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी की जो भारत के लिए बेहद अहम साबित हुई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को 400 के करीब पहुंचाया. इस बीच अश्विन के 50 रन भी पूरे हुए लेकिन वो 113 गेंद खेल 58 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार बने.
कुलदीप की धांसू बल्लेबाजी
कुलदीप यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहली बार इतने ज्यादा गेंदों का सामना किया. इस बल्लेबाज ने 114 गेंद खेल 40 रन की अहम पारी खेली. इसके अलावा उमेश यादव 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
पहले दिन का खेल
पहले दिन के खेल की बात करें तो भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 90, ऋषभ पंत ने 46 रन बनाए थे. अय्यर दूसरे दिन टीम के लिए सबसे ज्यादा 86 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अश्विन और कुलदीप के योगदान के अलावा राहुल और कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे. राहुल ने जहां 22. वहीं कुलदीप ने 1. और ओपनर शुभमन गिल नेभी 20 रन बनाए.
चट्टोग्राम का विकेट बैटिंग में मददगार लग रहा था लेकिन भारतीय बल्लेबाज इसका पूरा फायदा नहीं ले पाए. अय्यर और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने 48 रन के स्कोर पर अपने टॉप ऑर्डर को गंवा दिया था. केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए. कप्तान राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (एक) सस्ते में आउट हो गए. बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज ताइजुल इस्लाम ने गिल और कोहली को पवेलियन भेजा. भारतीय टीम दिन के शुरुआती सत्र में 20 ओवर में 48 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन इसके बाद पंत ने 45 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के जड़कर 46 रन बनाए.