बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम भी जुड़ गया है. दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान चाहर की हैमस्ट्रिंग में समस्या हुई और उन्हें ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. उन्होंने केवल तीन ही ओवर फेंके. इनमें उन्होंने 12 रन दिए. इसके बाद वे दोबारा बॉलिंग के लिए नहीं आए. उन्होंने भारतीय बॉलिंग की शुरुआत की थी. और शुरुआत में कसी हुई गेंदबाजी कराई थी. लेकिन फिर हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हो गई. तीन मैच की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहला वनडे गंवा दिया था. उसे एक विकेट से करीबी शिकस्त मिली थी.
इस सीरीज के दौरान दीपक चाहर पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं जो इस दौरे पर चोटिल हुए हैं. उनसे पहले मोहम्मद शमी (कंधे), ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (बाएं अंगूठे) और कुलदीप सेन (कमर में अकड़न) चोटिल हो चुके हैं. इनमें से शमी और पंत तो सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं. रोहित को दूसरे वनडे के दौरान गेंद लगने से तो सेन को पहले वनडे में बॉलिंग के चलते चोट लगी. इनसे पहले रवींद्र जडेजा कंधे की सर्जरी से उबर नहीं पाने और यश दयाल पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से बाहर हुए. ये दोनों भी वनडे सीरीज का हिस्सा थे.
फरवरी 2022 में भी हैमस्ट्रिंग ने किया था बाहर
भारत के कई तेज गेंदबाज इस समय चोटों से जूझ रहे हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, यश दयाल, मोहसिन खान जैसे नाम शामिल हैं.