बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को तीन बड़े झटके लगे हैं. टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं घुटने की चोट से जूझने वाले रविंद्र जडेजा और कंधे की चोट से परेशान मोहम्मद शमी भी अब इस दौरे का हिस्सा नहीं रहेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में नवदीप सैनी और लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार को शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने जडेजा और शमी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं. शामी जहां कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. वहीं जडेजा घुटने की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हो सके हैं. इस तरह शमी की जगह टेस्ट टीम में नवदीप सैनी को जबकि जडेजा की जगह उत्तर प्रदेश से आने वाले स्पिनर सौरभ कुमार को शामिल किया गया है. जिन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं जयदेव उनाद्कट को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
सौरभ ने दो मैच में चटकाए 11 विकेट
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से आने वाले सौरभ कुमार ने हाल ही में इंडिया ए के बांग्लादेश दौरे पर खेले गए दो अनाधिकृत टेस्ट मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था. सौरभ ने पहले मैच में पांच जबकि दूसरे मैच में छह विकेट लेकर टीम को जीत भी दिलाई थी. इस तरह दो मैच में 11 विकेट लेने के साथ सौरभ ने दूसरे टेस्ट मैच में 55 रनों की बल्ले से शानदार पारी भी खेली थी.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अब भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट.

