तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश (India vs Bangladesh, Test Series) के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रही है. इसके पहले दिन जहां भारतीय टॉप ऑर्डर विफल रहा तो चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का बेड़ा पार लगाया. पुजारा के रूप में भारत का 5वां विकेट गिरा. वहीं अय्यर 82 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद टिके हुए हैं. हालांकि अय्यर को इस दौरान एक बड़ा जीवनदान भी मिला और एक गेंद उनको बीट करते हुए स्टंप्स पर जा लगी. जिससे स्टंप्स की लाइट भी जल गई. मगर अय्यर आउट नहीं हुए. इसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
84वें ओवर में घटी घटना
गौरतलब है कि टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेशी टीम गेंदबाजी कर रही थी. तभी पारी के 84वें ओवर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन गेंदबाजी करने आए. उनके ओवर की 5वीं गेंद पर श्रेयस अय्यर बीट हुए और गेंद सीधा जाकर स्टंप्स पर लगी. इस दौरान स्टंप्स की बत्ती भी जली. मगर स्टंप्स से टच करने के बाद गेंद जहां विकेटकीपर के दस्तानों में गई. वहीं विकेट की गिल्लियां नहीं बिखरी और वह विकेट पर टिकी रही. जिसके चलते श्रेयस अय्यर को आउट नहीं दिया गया.
मुस्कुराते नजर आए अय्यर
इस घटना के बाद जब अय्यर आउट नहीं हुए तो वह मुस्कुराते हुए नजर आए. जबकि बांग्लादेशी खिलाड़ी अपनी खराब किस्मत को कोसते रहे. वहीं क्रिकेट के नियम के अनुसार बता दें कि जब तक स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद उसकी गिल्लियां यानि बेल्स नीचे नहीं गिरती हैं. तब तक बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया जाता है.
ऐसा रहा पहले दिन का हाल
वहीं मैच की बात करें तो चेतेश्वर पुजार और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन 6 विकेट पर 278 रन बना लिए. पुजारा ने 203 गेंद की संयमित पारी में 11 चौके से 90 रन बनाए जबकि 10 चौके से अय्यर 169 गेंद में 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. अक्षर पटेल (14) दिन की आखिरी गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन जबकि मेहदी हसन ने दो विकेट लिए.