IND vs BAN: अय्यर- अश्विन की जोड़ी ने बचाई टीम इंडिया की साख, रोमांचक टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से पीटा, 2-0 से जीती सीरीज

IND vs BAN: अय्यर- अश्विन की जोड़ी ने बचाई टीम इंडिया की साख, रोमांचक टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से पीटा, 2-0 से जीती सीरीज

बांग्लादेशी खिलाड़ी जिस जोश के साथ चौथे दिन मैदान पर उतरे थे, आर अश्विन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने इस जोश को ठंडा करने में ज्यादा समय नहीं लगाया. चौथे दिन की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे और को टीम को अभी भी जीत के लिए 100 रन की जरूरत थी. ऐसे में सेशन की शुरुआत में बांग्लादेश की टीम ने जैसे ही 3 विकेट चटकाए, ऐसा लगा कि टीम इंडिया से ये जीत दूर हो रही है. लेकिन तभी क्रीज पर श्रेयस अय्यर और आर अश्विन की जोड़ी आई. जिस टीम इंडिया को तीसरे दिन डिफेंसिव रवैये को लेकर काफी ताना सुनना पड़ा उस रवैये को अश्विन और अय्यर की जोड़ी ने अपने आक्रामक अंदाज से बदल डाला. इसका नतीजा ये रहा कि, टीम इंडिया ने अंत में 3 विकेट से दूसरे टेस्ट पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-0 से व्हाइटवॉश कर दी है. टीम इंडिया ने मात्र 24 ओवर में 100 रन बनाकर बांग्लादेश की टीम को धूल चटा दी.

 

अश्विन- अय्यर की आग
जब टीम इंडिया को जीत के लिए 20 से कम रन चाहिए थे तब अश्विन ने चौके- छक्के लगाने शुरू कर दिए. ऐसे में इस बल्लेबाज ने जीत भी चौके से दिलाई फिर हवा में हाथ लहराया. इस साल के बांग्लादेश दौरे का ये अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 74 रन था और बांग्लादेश की टीम इस मैच पर कब्जा करने से सिर्फ 3 विकेट दूर थी लेकिन टीम इंडिया ने 145 के लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा समय नहीं लगाया. अश्विन और अय्यर की जोड़ी अब भारत की दूसरी ऐसी जोड़ी बन गई है जिसने चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की है. दोनों के बीच 71 रन की नाबाद साझेदारी हुई जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की.

 

 

 

एक समय बांग्लादेशी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी थे लेकिन अश्विन और अय्यर की जोड़ी का किसी के पास तोड़ नहीं था. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर यहां बांग्लादेशी स्पिन को खेल नहीं पाया और सभी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरफ बिखर गए. बांग्लादेश की टीम के लिए उनकी हार की वजह पहली पारी में खराब बल्लेबाजी रही. टीम के बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 227 रन ही जोड़ पाए. 

 

तीसरे और चौथे दिन टीम इंडिया ने टेके घुटने
टीम इंडिया को जब 145 रन का लक्ष्य मिला था तब ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच पर आसानी से कब्जा कर लेगा. लेकिन बांग्लादेशी स्पिनर्स को मीरपुर के पिच पर कुछ और ही मंजूर था. टीम इंडिया को पहला झटका 3 रन पर लगा जब कप्तान केएल राहुल एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए. राहुल सिर्फ 1 रन बना चलते बने. वहीं गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 के कुल स्कोर पर वो भी 7 रन बनाकर स्टम्प आउट हो गए. पुजारा और कोहली से फैंस को कुछ उम्मीद थी लेकिन स्पिन फ्रेंडली पिच और बांग्लादेशी गेंदबाजी की फिरकी में वो दोनों भी फंस गए और 26 और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


पटेल- उनादकट ने जगाई उम्मीद
इसके बाद क्रीज पर जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल की जोड़ी आई. दोनों ने काफी संभलकर खेला लेकिन चौथे दिन की शुरुआत में ही जयदेव 13 रन बनाकर आउट हो गए. अक्षर को पहले भेजने को लेकर फैंस कह रहे थे कि यहां पंत को भेजना चाहिए था. लेकिन अक्षर ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और टीम के लिए 34 रन की अहम पारी खेली. हालांकि पंत यहां फिर फेल हो गए और 9 रन पर चलते बने. लेकिन इसके बाद अश्विन और अय्यर ने जो किया वो इतिहास में दर्ज हो गया. अश्विन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए. वहीं अय्यर ने भी 29 रन की पारी खेली टीम को जीत दिला दी.

 

बांग्लादेश ने यहां पहली पारी में 227 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 314 रन बनाए थे. भारत की तरफ से पहली पारी में अय्यर और पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. दोनों बल्लेबाजों ने 87 और 93 रन बनाए थे. इसके अलावा और कोई खास नहीं कर पाया था. वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम यहां सिर्फ 231 रन ही बना पाई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 145 का लक्ष्य पीछा कर लिया. अश्विन को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं धांसू बल्लेबाजी के लिए पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. बांग्लादेश की तरफ से आखिरी पारी में जिस गेंदबाज ने टीम इंडिया की नाक में दम किया वो मेहदी हसन रहे. इस गेंदबाज ने कुल 5 शिकार किए. वहीं भारत की तरफ से पहली पारी में उमेश ने सबसे ज्यादा 4 और दूसरी पारी में अक्षर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.