टीम इंडिया ने आखिरकार बांग्लादेश (India vs Bangladesh) दौरे पर अपना दमखम दिखाया और अंतिम वनडे मैच में 227 रनों की विशाल जीत दर्ज की. हालांकि सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद चोट से परेशान टीम इंडिया ने केएल राहुल की कप्तानी में दमदार वापसी करते हुए जीत से अंत किया. बांग्लादेश ने जहां साल 2015 के बाद एक बार फिर से अपने घर में वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया को 2-1 से धूल चटाई. वहीं भारत को भी इस सीरीज से पांच बड़े सबक मिले हैं. जिसमें इशान किशन से लेकर वाशिंगटन सुंदर और विराट कोहली तक शामिल हैं.
इशान किशन से दो फायदे
टीम इंडिया भले ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो वनडे मैच में हारकर सीरीज गंवा बैठी. मगर उसने अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को शुरू से खदेड़कर रखा और मैच में 227 रनों से विशाल जीत दर्ज की. ऐसे में अंतिम वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए इशान किशन ने 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्कों से 210 रनों की विशाल पारी खेली. इसके साथ ही इशान ने अपने करियर का वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक भी जड़ा. जिससे टीम इंडिया 8 विकेट पर 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर सकी. अब इशान के खुद को ओपनिंग में साबित करने से जहां रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद एक मजबूत विकल्प मिल गया है. वहीं अगर टीम इंडिया में ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल खुद को विकेटकीपिंग में साबित नहीं कर पाते हैं तो इशान नियमित तौरपर कीपर भी हैं और उनके होने से भारत को भविष्य में दोहरा फायदा मिल सकता है. इतना ही नहीं इशान किशन के ओपनिंग में आने से भारत ने पावरप्ले में भी काफी रन बटोरे. जो समस्या टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप से जारी थी. इस तरह इशान के ओपनिंग करने से इसमें भी फायदा हुआ है.
युवा चेहरों में कितना दम
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भी टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंदबाजी विभाग की बेंच स्ट्रेंथ का भी बांग्लादेश दौरे में पूरी तरह से टेस्ट हुआ है. हालांकि सीरीज के पहले वनडे मैच में अंतिम 10वां विकेट ना गिरा पाने के चलते टीम इंडिया को हार का सामना भी करना पड़ा था. जिसमें दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन जैसे गेंदबाज शामिल थे. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में भी यही हुआ बांग्लादेश के पहले 6 विकेट 69 रन पर गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद नंबर आठ पर आने वाले मेहदी हसन मिराज ने शतक जड़कर बांग्लादेश की वापसी करा दी थी. इस तरह टीम इंडिया को अपनी युवा गेंदबाजी से भी भविष्य के लिए एक बड़ा सबक मिल गया है कि उनमें कितना दम है. दूसरे वनडे में शार्दुल ठाकुर जहां एक विकेट नहीं ले सके वहीं उमरान मलिक ने दो विकेट चटकाए. इस तरह युवा गेंदबाजों द्वारा बीच में विकेट ना ले पाना भी एक बड़ा सबक सिखा गया है.
चोट से लेना होगा बड़ा सबक
टीम इंडिया जब बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली थी तब उसके दल में करीब 20 खिलाड़ी शामिल थे. मगर तमाम चोट के चलते टीम इंडिया के पास अंतिम वनडे तक सिर्फ 14 खिलाड़ी ही बचे. तभी आनन-फानन में कुलदीप यादव को अभी टीम से जोड़ना पड़ा. इस तरह टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों को चोट से बचाने के लिए काफी कड़े फैसले उठाने होंगे. जिससे अगले साल भारत में ही होने वाले आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी सीनियर खिलाड़ी भारत की तरफ से खेल सके. बांग्लादेश दौरे पर भारत के लिए रोहित शर्मा (अंगूठे में चोट), दीपक चाहर(हैमस्ट्रिंग), कुलदीप सेन (पीठ में अकड़न), मोहम्मद शमी (कंधे की चोट), रविन्द्र जडेजा (घुटने की चोट), यश दयाल (पीठ के निचले हिस्से में चोट) जबकि ऋषभ पंत को वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही BCCI ने रिलीज कर दिया था. इस तरह भविष्य में ऐसी समस्या उत्पन्न ना हो जिसके चलते मैनेजमेंट को प्लान तैयार करना होगा.
कोहली की फॉर्म और सुंदर का डबल धमाल
अपने करियर का 71वां शतक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में करीब तीन साल बाद जड़ने के बाद विराट कोहली की फॉर्म अब वनडे क्रिकेट में भी वापस आ गई है. साल 2022 के जनववरी माह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बाद पहली बार विराट कोहली इससे आगे बढे और उन्होंने वनडे क्रिकेट में करीब साढ़े तीन साल बाद शतक ठोककर अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया है. इस तरह कोहली की फॉर्म बांग्लादेश दौर पर सबसे बड़ी राहत रही. वहीं स्पिन गेंदबाजी ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काफी प्रभावित किया. उन्होंने कहा भी था कि वह टीम इंडिया में बने रहने के लिए अपनी पावर हिटिंग पर काम कर रहे हैं. इस तरह सुंदर ने पहले वनडे में बल्ले से 19 रन, दूसरे वनडे में बल्ले से 11 रन और तीसरे वनडे में 37 रनों की पारी खेली. जबकि इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने वनडे में 51 रनों की पारी भी खेली थी. इस तरह सुंदर की बल्लेबाजी भारत के लिए भविष्य में फायदे का सौदा बन सकती है. गेंदबाजी में सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में कुल 6 विकेट चटकाए.