भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) करीब तीन साल तक जारी शतक के सूखे को समाप्त कर चुके हैं. वनडे और टी20 में शतक जड़ने के बाद हालांकि कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ एक रन ही बना सके. इसलिए कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी करीब तीन साल से अधिक समय से शतक नहीं लगाया है. ऐसे में कोहली की फॉर्म पर बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दूसरे दिन 271 रनों की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली आसानी से मैच के दौरान जान सकते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है.
द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा, “वह (विराट) जानता है कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है, उन्हें देखना शानदार है और अगर वह पारी को बढ़ा सकते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा संकेत है. विराट का 50 ओवर यानि वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने जितने मैच खेले हैं, वह अद्भुत है.”
कोहली करते हैं कड़ी ट्रेनिंग
द्रविड़ ने कहा कि भले ही कोहली फॉर्म में हो या नहीं, ट्रेनिंग में उनका जज्बा कम नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैंने उसे देखा है, वह इसी तरह कड़ी ट्रेनिंग जारी रखते हैं. वह फॉर्म में है या नहीं, वह इसमें जरा भी बदलाव नहीं करते. टीम के युवा खिलाड़ियों के लिये यह एक शानदार सबक है.’’
(इनपुट-भाषा)