11000 किलोमीटर के सफर में दीपक चाहर की हुई हालत खराब, नहीं मिला खाना और खो गया सामान, अब किया खुलासा

11000 किलोमीटर के सफर में दीपक चाहर की हुई हालत खराब, नहीं मिला खाना और खो गया सामान, अब किया खुलासा

ढाका से न्यूजीलैंड की दुरी 11269 किलो की है, ऐसे में अगर सफर आरामदायक न हों तो किसी भी व्यक्ति का नाराज होना जाहिर है. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शनिवार को बताया कि जब वह न्यूजीलैंड से ढाका की यात्रा कर रहे थे तब मलेशियाई एयरलाइंस ने उनका सामान खो दिया, दीपक चाहर ने इसे जीवन का सबसे खराब सफर बताया. दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बताया कि जब वह न्यूजीलैंड से ढाका की यात्रा कर रहे थे तब मलेशियाई एयरलाइंस ने उनका सामान खोने के बाद उन्हें ‘बिजनेस क्लास’ के सफर में भोजन भी मुहैया नहीं करवाया. चाहर बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा हैं. 

दीपक चाहर ने जताई नाराजगी
एयरलाइंस की ओर से इस तरह के बरताव पर दीपक का नाराज होना भी जाहिर था. दीपक ने सामान और खाने से जुड़ी दिक्कतों के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी. चाहर ने शनिवार की सुबह टीम के अभ्यास सत्र से पहले ट्वीट करके कहा, ‘‘मलेशियाई एयरलाइन्स से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा. पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी और फिर बिजनेस क्लास में खाना भी नहीं परोसा गया. अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं जबकि कल मैच खेलना है.’’ बता दें कि न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खत्म होने के बाद चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे हैं.


सूर्यकुमार यादव सीरीज से आराम दिए जाने के कारण भारत वापस आ गए हैं. इस बीच चोटिल मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को वनडे टीम में शामिल किया गया है, यानि कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद अब बांग्लादेश दौरे पर भी उमरान अपने रफ्तार की धार दिखा सकते हैं. मलेशिया एयरलाइंस ने चाहर को शिकायत दर्ज करने के लिए एक लिंक भेजा लेकिन क्रिकेटर का कहना है कि यह लिंक खुल नहीं रहा है. मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया,‘‘ परिचालन, मौसम की दिक्कत और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है. हम परेशानी के लिए माफी चाहते हैं.’’

बांग्लादेश दौरे पर भारत का शेड्यूल
भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा 4 दिसंबर से शुरू होने वाला. इस दौरे पर टीम इंडिया को पहले 3 मैचों की वनडे और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

•    4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•    7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•    10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•    14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
•    22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)