IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों के लिए काल बने मेहदी हसन, 8वें नंबर पर उतरकर टीम के लिए बने दीवार, जड़ा तूफानी शतक

IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों के लिए काल बने मेहदी हसन, 8वें नंबर पर उतरकर टीम के लिए बने दीवार, जड़ा तूफानी शतक

भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों का वही हाल हुआ जो पहले वनडे में हुआ था. मैच पर पूरी तरह पकड़ बनाने के बावजूद बांग्लादेश की टीम यहां पूरे 50 ओवर खेलने में कामयाब रही और टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन ठोक डाले. एक समय बांग्लादेश के 6 विकेट मात्र 69 रन पर गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 100 के भीतर ही बांग्लादेश की पूरी टीम को समेट देगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और पिछले मैच के हीरो रहे मेहदी हसन ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से ये साबित कर दिया कि वो भारतीय गेंदबाजों के लिए काल बन चुके हैं. मेहदी ने ताबड़तोड़ अंदाज में भारतीय गेंदबाजों की पिटाई की और नाबाद शतक जड़कर ही मैदान से लौटे.

हसन और महमूदुल्लाह की साझेदारी
भारतीय गेंदबाजों को जिन दो बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा परेशान किया उसमें मेहदी हसन और महमूदुल्लाह सबसे ऊपर थे. 7वें विकेट के लिए दोनों ने 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. ये साझेदारी बांग्लादेश की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे में 7वें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. महमूदुल्लाह 96 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े.

 

बता दें कि पिछले मैच के हीरो भी मेहदी हसन ही रहे थे. मेहदी ने 39 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए थे और टीम को 1 विकेट से धांसू जीत दिलाई थी. मेहदी के लिए ये साल काफी शानदार बीत रहा है. अब तक उनके प्रदर्शन पर गौर करें तो वो भारत के खिलाफ दो वनडे में कमाल तो कर ही चुके हैं. वहीं इससे पहले मेहदी ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी 45 के कुल स्कोर पर 6 विकेट गिरने के बाद टीम को मुश्किलों से निकाला था और नाबाद 81 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में अगर बांग्लादेश ये सीरीज जीतती है तो मेहदी हसन का रोल इसमें सबसे बड़ा होगा.