भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन चल रहा है और इस टेस्ट पर टीम इंडिया ने अपनी पकड़ बना ली है. लेकिन इस बीच बांग्लादेश की दूसरी पारी में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन बल्लेबाजी के लिए दूसरे दिन क्रीज पर आए. पहली पारी में टीम इंडिया ने 314 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन बिना किसी विकेट गंवाए 7 रन जोड़ लिए थे. ऐसे में दूसरे दिन जब इन बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत की तब बांग्लादेश के ओपनर शांतो ने एक ऐसी हरकत की जिसे देखकर केएल राहुल काफी गुस्से में आ गए.
ओपनर कर रहा था समय बर्बाद
तीसरे दिन के चौथे ओवर में अश्विन यहां गेंदबाजी कर रहे थे. इसी दौरान शांतो ने बल्ला बदलने का इशारा किया और फिर बांग्लादेशी खिलाड़ी मैदान पर ड्रिंक्स लेकर पहुंच गए. शांतो ने फिर चार बल्ले देखे और फिर उसमें से उन्होंने एक बल्ला चुना. हालांकि इसे देख राहुल गुस्से में आ गए. राहुल फिर अंपायर के पास गए और उन्होंने इसकी शिकायत की.
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और आर अश्विन भी शांतों की हरकत से खुश नहीं दिखे. सभी ने यही कहा कि, ये बल्लेबाज समय बार्बाद कर रहा है. इसके बाद शांतो अपने जूते का फीता बांध रहे थे और वो काफी समय लगा रहे थे. जिसके बाद विराट ने उन्हें कहा कि, कपड़ा भी निकाल दे. बता दें कि बांग्लादेश की टीम यहां 100 रन भी पूरे नहीं कर पाई है और टीम के 4 विकेट गिर गए हैं.
मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए. दूसरी पारी में बांग्लादेश की बल्लेबाजी जारी है. तीसरे दिन लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 71/4 है और भारत के पास 16 रन की बढ़त है.