भारत ने बांग्लादेश (IND and BAN) को 2-0 से सीरीज में मात दे दी है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है. केएल राहुल ने जीत के बाद श्रेयस अय्यर और आर अश्विन की जमकर तारीफ की. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत ही टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट पर 3 विकेट से कब्जा किया. दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई. बांग्लादेश की टीम यहां अपना पहला टेस्ट मैच जीत जाती क्योंकि टीम ने 74 के स्कोर पर भारत के 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. अय्यर ने 29 रन बनाए वहीं अश्विन ने 42 रन की पारी खेली.
हम गलती कर सकते हैं
केएल राहुल ने यहां कहा कि, आपको मिडिल ओवर में खेल रहे बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा. हमें टीम पर भरोसा था लेकिन हम नवर्स थे. हम भी मनुष्य हैं. लेकिन हमने अपने बल्लेबाजों पर भरोसा किया. अश्विन और अय्यर ने स्टाइल में जीत दिलाई. दोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें चेज के दौरान इतनी मेहनत करनी होगी. बांग्लादेश ने अच्छा खेल दिखाया. नई गेंद के साथ काफी मुश्किल हुई क्योंकि हमने काफी विकेट गंवाए.
सीरीज जीत ने काफी कुछ साबित किया है. हमने अपने पेस गेंदबाजों को अच्छी तरह तैयार किया है. अश्विन और अक्षर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उमेश ने भी शानदार साथ दिया. जयदेव ने काफी समय बाद वापसी की है. हालांकि यहां उन्हें और ज्यादा विकेट मिलने चाहिए.