IND vs BAN: तीसरे वनडे में केएल राहुल संभालेंगे भारत की कमान, टीम में आया चाइनामैन बॉलर

IND vs BAN: तीसरे वनडे में केएल राहुल संभालेंगे भारत की कमान, टीम में आया चाइनामैन बॉलर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरे वनडे के दूसरे ओवर में अंगूठे में चोट लग गई थी. इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे और पूरे मैच में उन्होंने फील्डिंग नहीं की थी. बाद में स्कैन से पता चला कि, रोहित का अंगूठा डिसलोकेट हो गया था. ऐसे में अब वो तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं. रोहित वापस मुंबई के लिए उड़ान भर चुके हैं जहां उनका इलाज होगा. हालांकि रोहित यहां बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में तीसरे वनडे में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे.

लगातार चोटिल हो रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

इसके अलावा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन भी मैच से पहले चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की थी जिसके बाद दूसरे वनडे से उन्हें आराम दिया गया था. कुलदीप को स्ट्रेस इंजरी हुई थी. दूसरे वनडे में टीम इंडिया का एक और गेंदबाज चोटिल हो गया था. हम यहां दीपक चाहर की बात कर रहे हैं. दीपक चाहर ने दूसरे वनडे में सिर्फ तीन ओवर फेंके थे और उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. ऐसे में कुलदीप और दीपक दोनों को एनसीए भेज दिया गया है.

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम-

केएल राहुल (C) (WK), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद, सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.