भारत और बांग्लादेश (India and Ban) के बीच दूसरे टेस्ट की जब शुरुआत हुई तो फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा कि, कुलदीप यादव को ड्रॉप कर दिया गया है. और उनकी जगह 12 साल बाद टीम में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट को मौका मिला है. इस बीच फैंस ने सोशल मीडिया पर द्रविड़ एंड कंपनी को खूब ट्रोल किया. ऐसे में इन सबके बीच अब टीम इंडिया के लेजेंड्री बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
कुलदीप हुए ड्रॉप
कुलदीप यादव को पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था. टीम ने ओपनिंग टेस्ट 188 रन से जीता था. ऐसे में गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स से खास बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने मैन ऑफ मैच द को ड्रॉप कर दिया. मैं बस इसी शब्द का इस्तेमाल करना चाहता हूं. मैं यहां और भी काफी कुछ कह सकता हूं लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि जिस खिलाड़ी ने 20 में से 8 विकेट अपने नाम किए उसे आपने ड्रॉप कर दिया.
गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
गावस्कर ने आगे कहा कि, आपके पास दो और स्पिनर्स थे. ऐसे में आप किसी एक स्पिनर को ड्रॉप कर सकते हैं. लेकिन जिस गेंदबाज ने 8 विकेट लिए थे उसका खेलना बनता था. बता दें कि कुलदीप ने ओपनिंग टेस्ट में 5 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने दूसरी परी में 8 विकेट लिए.
कप्तान केएल राहुल ने टॉस के दौरान कहा कि, हमारे लिए कुलदीप को ड्रॉप करना काफी मुश्किल था. लेकिन यहां उनादकट को मौका देना जरूरी है क्योंकि वो साल 2010 के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इसके बाद राहुल ने भी कहा कि, उन्हें ड्रॉप करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन उनादकट को यहां मौका मिल रहा है.